टिहरी पहाडोंकीगूँज,राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में डॉ महंथ मौर्य द्वारा प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। प्राचार्य महोदय का स्वागत करते हुए इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा चमोली ,समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह बिष्ट,
जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार रावत एवं महाविद्यालय में उपस्थित सभी प्राध्यापकगणों व कर्मचारी गणों द्वारा फूल मालाएं व बुके देकर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया गया । अपने संक्षिप्त वार्तालाप में उन्होंने अपना परिचय देते हुए प्रशासनिक कार्यों में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से कार्य करने की सभी से अपेक्षा की। गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को प्रकाश में लाते हुए उन्होंने किसी भी वस्तु स्थिति को तर्क के आधार पर स्वीकार करने पर बल दिया।महाविद्यालय परिवार ने नवनियुक्त प्राचार्य का हर्ष ध्वनि से स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विकास व शिक्षणकार्य में सहयोग करने का वचन दिया।प्राचार्य महोदय द्वारा सभी विभागों में भ्रमण कर महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया गया।
आगेपढें
भारत में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस को अधिक संवैधानिक अधिकार मिलने चाहिए लिखे है।