HTML tutorial

पुरोला में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के लिए माँगे बोट ।

Pahado Ki Goonj

पुरोला में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के लिए माँगे बोट ।

उत्तरकाशी :- पुरोला / ब्यूरो
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार प्रसार तेज हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत पुरोला पहुंचे । जहां पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में मतदान करने को लोगो से अपील कि । मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला में जन संपर्क चुनाव प्रचार कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान सभा क्षेत्र के मोरी पुरोला व नौगांव के लिए आपसी मतभेद भुलाकर भाजपाईयों में जोश व हुंकार भरी। मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला बाजार में डोर टू डोर जनता बीच जाकर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश लाल लिए उनका समर्थन मांगा ।धामी ने भाजपाईयों से प्रदेश सरकार की रवांई घाटी में कृषि मंडी,आराकोट में कोल्ड स्टोरेज व केंद्रीय विद्यालय व मोरी में महाविद्यालय व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनतातक प्रचार प्रसार कर वोट मांगनें की अपील की ।मुख्यमंत्री धामी ने जनसंपर्क के माध्यम से पुरोला,मोरी व नौगांव क्षेत्र के व्यापारियों, युवाओं,महिलाओं व बुर्जगों से राष्ट्र की सुरक्षा को प्रधानमंत्री पीएम मोदी के हाथों की मजबूती कोभाजपा उम्मीदवार दुर्गेश्व लाल को वोट देने की जनता से अपील की , सीएम धामी की मौजूदगी में पूर्व प्रमुख पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता प्यारेलाल हिमानी,दिनेश उनियाल व पूर्व राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि गंगा सिंह रावत जखोल,सुरेंद्र देवजानी,मोरी प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान समेत दर्जनों लोगों नें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर सीएम धामी के साथ दुर्गेश लाल व आदित्य कोठारी रमेश चौहान,सत्यें राणा,पवन नौटियाल, कृष्णा राणा ,सुलोचना गौड़,विनोद असवाल,अनिता नेगी,बलदेव रावत,हाकम सिंह व जनक सिंह आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Post

आयोग ने 21-कैंट विधानसभा के 173 मतदाताओं से घर पर ही मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है

आगामी 4जनवरी (सुभाष पुरोहित)शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्तियों) 18-धर्मपुर एवं 21-कैंट विधानसभा के दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों से घर घर जाकर मतदान करवाया जायेगा। दिब्यांगों की एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत को देखते […]

You May Like