HTML tutorial

पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का जनपद उत्तरकाशी से स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई ।

Pahado Ki Goonj

पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का जनपद उत्तरकाशी से स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई ।

उत्तरकाशी –    मदनपैन्यूली।                                 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट के जनपद उत्तरकाशी से पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा स्थानान्तरण होने पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा भाव-भीनी विदाई दी गयी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया गया। तथा जनपद के सभी पत्रकार बन्धुओं, समस्त जनता, सभी सम्भ्रान्त नागरिकों, सीनियर सिटिजनों एवं अन्य द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त कहा कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मगणों द्वारा टीम वर्क के साथ अच्छा कार्य करते हुए मेरे लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में पुलिस को काफी सफलता मिली, इसके लिये उन्होंने जनपद के समस्त पुलिस बल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि पुलिस फोर्स को अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य एवं अच्छे टर्नआउट में रहना अति-आवश्यक है पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हमेशा जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी दीवान सिंह मेहता, हीरा लाल बिजल्वाण प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ज्ञानसू, महादेव उनियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने कोविद के वैक्सीन शुभारंभ के साथ कुम्भ मेले की समीक्षा बैठक की है

विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10ः30 बजे किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वैक्सीनेशन के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखण्ड में भी मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून से टीकाकरण का औपचारिक शुभारम्भ किया […]

You May Like