मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सोमवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मां गंगा की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए सभी श्रद्धालुओं से नदियों के संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि गंगा को बचाना है तो हमे उसकी सहायक नदियों को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बूंद-बूंद से घडा भरता है वैसे ही छोटी-छोटी नदियों से मिलकर ही गंगा जैसी महान नदी बनती है। मुख्यमंत्री ने बेटियों और वृक्षों की रक्षा करने का भी आह्वान किया। उन्होंने बेटी के जन्म पर एक पौधा उपहार स्वरूप देकर बेटी के जीवन और वृक्ष के जीवन की रक्षा, उनकी सुरक्षा करने की बात कही।भागवत कथा आयोजकों ने गंगा रक्षा अभियान में 01 करोड़ रूपये की धनराशि दान की। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनी उपस्थित थे।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महर्षिबाल्मीकि को
Tue Oct 10 , 2017