देहरादून के चुनाव की वोटिंग चल रही है।वोटिंग से पहले उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कंडारी को निर्विरोध चुनाव होगया प्रेस क्लब पर बहुत अनीमियता के आरोप क्लब की सदस्यता से बाहर रखे ज्यादा लोग लगा रहे हैं यह इनका मनमर्जी का काम है।
रुद्रपुर: उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची आवास विकास निवासी वृद्धा को युवक ने फर्जी डॉक्टर बनकर बेहोशी की दवा पिला दी। मौका देख आरोपी ने उसके चार तोला सोने के जेवरात लूट लिए। आवास विकास निवासी शांति देवी(72 वर्ष) पत्नी स्व. देशराज चावला सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची […]