आज कल वर्षात के मौसम में प्रदेश की पल पल की खबरें से हमारे प्रदेश एंव प्रवासियों को मिल रही है इसके लिए हमारा अल्प प्रयास बरबस याद आने पर सकारात्मक सोच रखने के लिए जनता तक पहुचाना अपना स्व धर्म समझते हैं। समस्त उत्तराखंड में 15,16 जून 2013 केदारनाथ आपदा में सरकार से tv चैनलों ने अपने विज्ञापन लेने के लिए गलत छवि रोज प्रकाशित की है।उत्तराखंड की लाइफ लाइन चारधाम यात्रा ठप हुई थी जबकि रेल हरिद्वार, देहरादून ,ऋषिकेश, कोटद्वार ,रामनगर, हल्द्वानी, तक आरही थी यात्री हरिद्वार , पर्यटक मसूरी ,नीलकंठ नैनीताल ,रीठा साहिब पिरान कलियर सरीफ आजा सकते थे । परन्तु उत्तराखंड की छवि खराब दिखाकर देश दुनिया में उत्तराखंड आने के लिए खोप पैदा किया। सबके अंदर की उदासी दूर करने के लिए प्रयास करना जरूरी है ।ईसके विकल्प के रूप में पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय सा समाचार पत्र ने उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति की बैठके जनता के विकास के लिए करना उद्देश्य बनाया। प्रत्येक रविवार को जुलाई से लेकर अक्टूबर 11 बैठक कर पत्रकारों की समस्याओं के लिए 2013 करते हुए सरकार को न्यूज पोर्टल वेब चैनल को विज्ञापन दिया जाय। अब प्रश्न यह था कि इसका लाभः देहरादून हरिद्वार हल्द्वानी के पत्रकार व्यपार करने वाले ले पायेंगे बाकी पहाड़ के नो जिले नेट की ओफसी लाइन नहीं बिछाने के कारण वहां की समस्याओं को देश दुनिया को अबगत नहीं कराया जा सकता है। इसके मुख्य महा प्रबन्धक दूरसंचार को मिला तो उन्होंने इसके बिछाने के लिए धन की कमियां बताई जबकिइसकेलिए इच्छा शक्ति अपने व्यबसाय को बढाने में ऊंचे पदों पर बैठे अधकारियों की होनी चाहिए। निगम के अधकारियों को अपने व्यसाय बढ़ाने के लिए बैंकों , अन्य निगमों से ऋण लेकर उत्तराखंड देश की सीमा से जुड़े प्रदेश के लिए होनी चाहिये। 2014 के समय सरकार की स्थिति निगम को धन देने की नही रही है।अब प्रदेश के बैंकों में जनता अपने रुपये निकालने के लिए दिनभर लगा लेते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ समय से जनता को नहीं मिल पा रहा है। मार्च में श्री राज्यपाल अजीत कुरेसी का साक्षात्कार कई समस्याओं पर लिया। श्री राज्यपाल आसाक्षात्कार प्रकाशन के बाद केन्द्र सरकार,ओएफसी लाइन बिछाने वाली कम्पनियों को अखबार भेजने से उत्तराखंड के अलावा अन्य हिमालय राज्यों में ओफसी लाइन बिछाने के लिए काम सुरु हुआ।सबके विकास के लिए रास्ता प्रसस्त हुआ। मा हरीश रावत सरकार ने न्यूज पोर्टल वेब चैनल की विज्ञापन देना सुरु किया । आज देश दुनिया को निशुल्क खबरे दिखाने के साथ साथ व्यबसाय बढ़ाने लिए है न्यूज पोर्टल, वेबसाईट से लाखों लोगों को रोजगार मिलने लगा है अब tv चेनल पोर्टल की पुरानी खबरें दिखा कर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करने मे लगी है। यह कार्य सुधी पाठकों ,विज्ञापन,दान करने वाले लोगों महान लोगों से संभव हो सका । अपने देश एवं प्रदेश के विकास बढ़ाने के लिए अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते रहें।
देहरादून ukpkg.com देहरादून कैनाल रोड़ स्थित श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र भट्ट ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया ।उन्होंने आजादी के शहीदों को इस अबसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश एंव उत्तखण्ड के चौमुखी विकास कराने के साथ साथ बदरीनाथ केदारनाथ के मास्टर प्लान के अनुसार तैयार कराने के लिए उन्हें एवं उत्तखण्ड सरकार को साधुवाद दिया।अध्यक्ष ने देश विदेश से आये श्रद्धालुओं की सेवा भावना से सभी मंदिरों के अधिकारियों,कर्मचारियों साधुवाद दिया ।इन्हीं के सेवा भावना आदर करने का संदेश यात्री घर गांव शहर शहर में पहुंचने का प्रतिफल है कि यात्रियों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है।
इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्य पालन करने के लिए मन्दिर समिति के लिए मंदिरों की सेवा को समय समय पर विधिवत पूजा अर्चना कार्यक्रम के साथ साथ विशेष पर्व पर समय से पूर्व तैयारी करने के आदेश दिये । मंदिर को रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस पर्व पर फूलों से सजाया गया है ।इस अबसर पर मिष्टान्न वितरण किया गया।
(ऋषिकेशप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री सचिदानंद पैन्यूली के सुपुत्र संपूर्णानंद पैन्यूली को सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने स्व0 पैन्यूली जी को महात्मा गांधी जी फ़ोटो के लिफाफे डाक घर से प्रथम बार निर्गत होने की स्मृति का अबलोकन किया )
() श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कार्यालय स्थित आंगन में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फ़हराने के समय समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में प्रश्नचित मुद्रा में उपस्थित)
चंद्रभागाऋषिकेश कार्यालयमें झण्डा फहराते
बीकेटीसी प्रचार कार्यालय ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग चंद्रभागा प्रचार अधिकारी बिजेन्द्र बिष्ट एवं सहयोगी।
झण्डा फहराने के पुनीत कार्य के लिए मन्दिर समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें
लिखवार गाँव की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली के चचरे भाई जगदीश प्रसाद पैन्यूली , पुत्री श्रीमती हेमलता अमोला उनके पति राजेंद्र प्रसाद अमोला एवं वीणा ममगाई को प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व सांसद परिपूर्णानंद ,सचिदानंद , स्व0 नरहरि दत्त पैन्यूली आदि सभी देशभगतो श्रद्धांजलि दी गई।
आगेपढें
स्वत्र्ंता दिवस के अवसर पर विभिन्न बुग्यालो मे किया गया झन्डारोहण
मुख्य बुग्याल जहा झन्डारोहण किया गया।
भयुडी बुग्याल
बेलक बुग्याल
खोबी बुग्याल
जोराई बुग्याल
हरुनता बुग्याल (मंगल यूथ फाऊंडेसन)
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैक आँन ट्रेक इन हिमालयाज, जाड़ी संस्थान व समाजिक एकता परिवार के द्वारा भयुडी बुग्याल मे देश भक्ति की अलख जगाने व क्षेत्र को पर्यटन के रूप मे पहचान दिलाने के लिये पशुपालको, भेड़पालको व पर्यटको के साथ झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित करते है। कार्यक्रम मे सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट निर्माण को लेकर आम जन के साथ चर्चा की गई। भयुडी बुग्याल मे वर्ष 2018 से निरंतर झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भयुडी मे झन्डारोहण गाजणा पर्यटन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान सुन्दर सिंह राणा, प्रदीप राणा, कोमल सिंह डबोला, विक्रम सिंह राणा, महावीर सिंह राणा, माल चंद सिन्ह राणा, त्रिवेंद्र सिन्ह राणा, केशर सिंह रावत ने अपने विचार रखे व समस्त ग्राम वासीयों ने प्रतिभाग किया।
11500फिट की ऊचाई पर बेलक बुग्याल व जोराई बुग्याल मे पहली बार फहराया गया तिरंगा
जनपद उतरकाशी के सबसे दूरस्थ बेलक बुग्याल मे भी बेलक जोराई छानी एसोसिएशन व ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के द्वारा पशुपालको व भेड़ पालको के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी बारिश व कोहरे के बीच तिरंगा फहराय गया । इस अवसर पर लोगो ने जंगलो व बुग्याल की सुरक्षा की शपथ ली। झन्डारोहण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ठान्ड़ी इन्द्र सिंह रावत व अतर सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिक्रम रावत, अर्जुन रावत, अतर सिंह रावत,गजेंद्र रावत, अतर पंवार, जयपाल बिष्ट, बालम बिष्ट आदि ने भाग लिया।
पशु पालको के द्वारा इस अवसर पर खीर बनाई गई ।
वही 11700 फिट की ऊचाई पर जोराई बुग्याल मे गाजणा पर्यटन समिति के द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया। जोराई बुग्याल व बेलक सहस्रताल ट्रेक के मुख्य पड़ाव है। जोराई बुग्याल मे हज़ारो किस्म के फुल जड़ी बुटी पाई जाती है। ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के लोग 6 माह अपने पशुओं के साथ उक्त बुग्याल मे रहते है।
वही बेलक मे लोग छानी मे पशुओं के साथ ट्रेकिंग व केदारनाथ के पैदल तीर्थयात्री के लिये भोजन व रहने की व्यवस्था कर अपने रोजगार के साथ यात्रियो को सुविधाएँ उपलब्ध कराते है।
स्वत्र्ंता दिवस के अवसर पर लोगों ने बुग्याल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पर्यटन से जुड़े अर्जुन रावत ने जोराई मे झन्डारोहण किया।
इस अवसर पर अतर रावत, जीतराम रावत, महावीर पंवार, मांगसीर डबोला अर्जुन रावत, सुन्दर सिंह राणा प्रधान जालंग ने भाग लिया।आगेपढें
दिनांक 17 अगस्त से 23 अगस्त2022 तक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ श्री मान चम्फवा मन्दिर प्रागंण ग़ैरका धार बांयानी में आयोजन प्रारंभ होगा यह जानकारी मण्डपा आचार्य दीपक पैन्यूली ने दी है कि कथा व्यास
आचार्य महामाया प्रसाद आत्मज डॉ दुर्गेश महाराज , मुख्य यजमान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शैला रॉवत ,उदय रावत निवासीग्राम नोघर नगरपंचायत लम्बगांव हैं । मुख्य यजमान उदय सिंह रावत की श्री मान चम्फवा देवता के प्रति काफी आस्था है। उनकी कृपा के चलते उदय सिंह ने काफी उनती की है। उनको यज्ञ कराने के लिए हृदय की गहराई से बहुत बहुत साधुवाद
लिखवार गांव मे मृदुभाषी कलीराम सेफ द्वारा निमंत्रण कार्ड वितरण किया गया है । कार्ड के प्रथम पृष्ठ व तृतीय पृष्ठ पर नीचे कथा व्यासआचार्य महामाया प्रासाद की फ़ोटो और देवताओं की फोटो के ऊपरी भाग श्री मान चंफवा देवता के पस्वा भीम सिंह चौहान की फोटो प्रकाशित की गई है। यह कार्ड अपने आप मे श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ करने के लिए महत्वपूर्ण है।समर्थ वान लोगों के द्वारा समय समय पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कराने से अंतर मन से ज्ञान प्राप्त कराने का महत्व की जरूरत जगत कल्याण के लिए होती है। मांन चम्फवा देवता सबकी रक्षा करे सबको श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ से सद्भवना दे।
आगे पढें
आज स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, कृषि जानकारी नेट के माध्यम से मिलने लगी है इसका सदुपयोग तिनवालाल गांव लिखवार बनयानी कोटाल गाँव विद्यालय , खेतों में काम करने वाले , पढ़ाई करने वाले बच्चे नहीं ले पाते हैं।
यह श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ जनता और प्रतिनिधि यों शायद लिखवार गाँव का टावर जो 3 जून1988 को लिखवार गाँव के ऊपर बादल फटने बाढ़ आने की घटनाएं आपदा 2010 ,11, 12 व 2013 ,14 15 16 16 ,17 18 ,19 आजकल की वर्षा को देखे गये बदलो रोकने में सहायक हो रहा है। वहीं देश के विकास के लिए काम करने के लिए सदबुद्धि छेत्र वासियों को दें इसे 4 G के लिए अपने स्वार्थ से उठाकर जन हित में चालू कराने में सहयोग करें। प्रदेश एवं देश के विकास में आप लोगों का भारी योगदान काम आएगा।