HTML tutorial

प्रधान मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लिया गया gst का प्रेजेंटेशन वित्त सचिव को प्रस्तुत किया गया

Pahado Ki Goonj

एकल बिंदु GST / Single Point GST अभियान को बड़ा बल मिला जब फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन का माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लिया गया और तदानुसार  अरुण जेटली  वित्त मंत्री जी को फेडरेशन से प्रेजेंटेशन के लिए अधिकृत किया गया । वित्त मंत्री  के अस्वस्था के चलते यह प्रेजेंटेशन आदरणीय  हसमुख अधिया, वित्त सचिव को  प्रस्तुत किया गया ।

फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में  जयेन्द्र तन्ना ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष , डॉक्टर वी के जैन राष्ट्रीय संयोजक , वी के बंसल , राष्ट्रीय महामंत्री ,सी ऐ राजेश्वर पैनुली , संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता , सी ऐ प्रकाश आगीवाल , चेयरमैन प्रोफेशनल सेल , राधे श्याम शर्मा , वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल थे ।

वित्त सचिव ने एकल बिन्दु GST के विचार को पसंद तो किया पर यह भी कहा कि सभी वस्तु MRP पर अभी नहीं होती, अतः एकल बिन्दु GST पर तत्काल इसमे संभावना नज़र नहीं आती l

एकल बिंदु GST / Single Point GST पर दिया गया प्रेजेंटेशन vyaparmahamandal.com/index पर अपलोड किया गया है । आप सभी से अनुरोध है कि एकल बिंदु GST / Single Point GST पर गंभीरता से विचार करे । यह परिवर्तन कठिन तो है पर असंभव नहीं । यदि यह परिवर्तन हो गया तो भारत में करोड़ो व्यापारी GST के झंझट से मुक्ति पा जाएगे । सभी व्यापार मंडल ,ट्रेड एसोसिएशन एवं व्यापारी भाईओ से अनुरोध है कि अपने अपने स्थान पर एक व्यापारी सम्मलेन बुलाए और एकल बिंदु GST पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ाने का प्रयत्न करे । यदि फेडरेशन के किसी भी सहयोग के आवश्यकता हो , निसंकोच संपर्क करे ।

एकल बिंदु GST पर करे हम आज विचार
व्यापार एवं व्यवसाय बढे यही है देश का सरोकार
जटिलताओं से मुक्त हो व्यापार ,यह सपना हो साकार      ukpkg का कहना है कि भारत के लोकतंत्र में सचिव की कोई जनता के प्रति जबाबदेही नहीं हो ती वह तो मात्र जनता के रुपये से वेतन लेकर जनता को वेतन यानि नंगा करने के लिए Ias सेवक है।

Next Post

नम आँखों से विदा हुई माता अटरिया

 नम आँखों से विदा हुई माता अटरिया । रुद्रपुर माता अटरिया देवी के आंगन से आज माता की विदाई हो गयी ,आज शाम भारी श्रधालुओं के हुजूम में माता अटरिया का डोला गुलाब की सजी लाल सुर्ख डोली में माता के मायके रम्पुरा के लिए रवाना हुआ , डोले कि […]

You May Like