कोटद्वार/देहरादून। पौड़ी जिले की तहसील थलीसैण अंतर्गत थलीसैण बाजार से लगभग 2 किमी आगे पूर्वी नायर नदी में एक पिकअप वाहन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्घ्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्घ्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना सोमवार मध्याह्न करीब 12 बजे की है। रामनगर से थलीसैण आ रहा पिकअप (यूके 18 सीए 1302) वाहन थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नदी में गिर गया। यह वाहन रामनगर से थलीसैण हौजरी का सामान लेकर आ रहा था। इसमें तीन लोग सवार थे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सैफ अली पुत्र हसीब अहमद निवासी पट्टी चैहाना जसपुर उधम सिंह नगर और राशिद पुत्र हसीफ निवासी पट्टी चैहाना जसपुर उधमसिंहनगर शामिल हैं।
अगले तीन माह तक वन टाइम सेंटेलमेंट प्रक्रिया पुरानी दरों पर लागू होगीः विधायक जोशी
Mon Sep 9 , 2019
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर देहरादून के 18 हजार से अधिक भवनों के सीलिंग प्रकरण को जल्द से जल्द सुलझाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आवास को निर्देशित करते हुए कहा […]
