रुद्रप्रयाग। सोनप्रयाग से 500 मीटर आगे पहाड़ से पत्थर गिरने से तीन लोग घायल एक की मौत हो गयी। एसडीआरएफ टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल। पुलिस ने मृतक के शव का ंपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग से 500 मीटर आगे पहाड़ से पत्थर आने के कारण कुछ लोग घायल हो गए है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिय रवाना हुई। उक्त लोग यात्री थे, जो केदारनाथ से दर्शन करके सोनप्रयाग की ओर रहे थे। अत्याधिक वर्षा होने से पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण चार यात्री घायल हो गए। जिसमें से एक यात्री के गंभीर चोटें लग जाने पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पत्थर गिरने से घायल हुए। तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। जयंती लाल उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
दादा और ताऊ ने रिश्ते को किया शर्मसार, नौंवी की छात्रा से दुष्कर्म
Thu Jun 30 , 2022