HTML tutorial

पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड 2017 संपन्न

Pahado Ki Goonj

पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड 2017 संपन्न

पर्वतजन ग्रुप का प्रथम टूरिज्म अवार्ड 2017 शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को हिन्दी भवन, देहरादून में धूमधाम से संपन्न हुआ। पर्वतजन ने उत्तराखंड में पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे ऐसे कुछ संस्थानों व व्यक्तियों को सम्मानित किया।

पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड समारोह परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में शुक्रवार पूर्वाहन 11 बजे शुरू हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी तू उत्तराखंड के लोगों के स्वभाव में है यही कारण है कि उत्तराखंड के लोग आज जापान से लेकर कई अहम देशों में कई कई होटल संचालित कर रहे हैं उन्होंने कहा की आवभगत करना तो उत्तराखंडियों की पहचान है। यही पहचान पर्यटकों को उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करती है अतिथियों का स्वागत और विश्वसनीयता का गुण उत्तराखंड में पर्यटन को विशेष पहचान देता है।
विधायक खजान दास ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में हो रहा कार्य पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अतः पर्यटन बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे संस्थानों और व्यक्तियों को हर संभव प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
इस अवार्ड कार्यक्रम से ग्रासरूट लेबल पर काम रहे अनेकों और लोगों व संस्थानों को भी प्रदेश में बेहतर पर्यटन देने के लिए प्रेरणा मिलेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।

उत्तराखंड में पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं। ऐसे कई स्थान हैं, जिनके बारे में पर्यटकों की तो छोड़िए, उत्तराखंडवासियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। पर्यटन से प्रदेश को अच्छा-खासा राजस्व भी मिल सकता है। यदि उत्तराखंड के सभी जिलों में पर्यटन की ऐसी छोटी-छोटी अनेक इकाइयां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होती हैं तो यह स्थानीय लोगों की आर्थिकी में सुधार होने के साथ ही यहां से हो रहे पलायन की रफ्तार पर भी धीरे-धीरे विराम लग सकता है। 

दरअसल पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड का मुख्य उद्देश्य ग्रासरूट लेबल पर काम कर रहे ऐसे संस्थानों व लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जो इनकी पहचान को सार्वजनिक रूप से उजागर कर सके। यही नहीं पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी उत्तराखंड के विस्तृत पर्यटन और एक दूसरे के कार्यों को समझने में भी मदद मिलेगी।   

फर्स्ट पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड 2017 में पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 16 संस्थानों/व्यक्तियों को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया।  

जिन संस्थानों व लोगों को पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया, उनमें बेस्ट होटल इन स्टार कैटेगरी में जेएसआर कॉन्टिनेंटल, बेस्ट होटल इन बजट कैटेगरी में होटल निर्वाणा, बेस्ट रिजॉर्ट का नेचर वैली रिजॉर्ट, पैराग्लाइडिंग के लिए स्काईविंग पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स, बेस्ट होम स्टे का विशाल हिल गेस्ट हाउस, माउंटेनियरिंग में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, बेस्ट योगा इंस्टीट्यूट के लिए तत्वा योगशाला, बेस्ट टूर ऑपरेटर के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम, बेस्ट ईको टूरिज्म प्रमोटर में लेक व्यू वाटर स्पोर्ट्स एसोएिशन, बेस्ट ईको टूरिज्म इनिशिएटिव डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट (ईको टूरिज्म विंग), बेस्ट गाइड का प्रशांत नेगी, बेस्ट इंडिविजुअल कंट्रीब्यूशन इन टूरिज्म सेक्टर  में नलिन खंडूड़ी, प्रमोशन ऑफ टूरिज्म थ्रू फिल्म कलिनरी एक्सीलेंस के लिए चंद्रमौली ढौंडियाल एवं कुकरेजा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट को बेस्ट टूरिज्म एलाइड सर्विसेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पर्वतजन के प्रकाशक शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल विधायक राजपुर श्री खजान दास एवं पर्वतजन ग्रुप प्रकाशन के समूह प्रकाशक श्री शिव प्रसाद सेमवाल, मानवाधिकार आयोग की सदस्य हेमलता ढौंडियाल, पुलिस शिकायत प्राधिकरण के अध्यक्ष केडी भट्ट, बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन मेंदीरत्ता भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स, अर्थ एवं संख्या विभाग के पूर्व निदेशक वाईएस पांगती तथा पर्वतजन टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्वतजन के कार्यकारी संपादक गजेंद्र रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

Next Post

पिथौरागढ़ की मुख्य विकास तेज तर्रार अधिकारी कुमारी वंदना की गजब की कार्यशैली है

पिथौरागढ़ की मुख्य विकास तेज तर्रार अधिकारी कुमारी वंदना की गजब की कार्यशैली है इनकी कार्यशैली से पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों कि गरीब महिलाओं में लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है गरीब व विकलांग महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं किसानों को उन की फसल […]

You May Like