HTML tutorial

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा जनभावनाओं का ध्यान: मनवीर चौहान

Pahado Ki Goonj

 

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा जनभावनाओं का ध्यान:मनवीर चौहान

कांग्रेस भी प्रस्तुत करे शिष्टाचार के मापदंड, गालीबाज विधायकों से ले इस्तीफा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने वक्तव्य पर माफी मांगने के अलावा इस्तीफा देकर शिष्टाचार का आदर्श प्रस्तुत कर जन भावनाओं का सम्मान किया, लेकिन सवाल कांग्रेस के सामने नैतिकता का है कि कांग्रेस के जिन विधायकों ने विधान सभा में गाली गलौज की उन्होंने न तो खेद व्यक्त किया और न ही इस्तीफ़ा दिया कांग्रेस के विधायक कब माफ़ी माँगेंगे?

चौहान ने कहा हैं कि संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनभावनाओं का ध्यान रखा। पहले खेद व्यक्त किया फिर माफ़ी भी माँगी और इस्तीफ़ा भी दिया। विधान सभा परिसर के अंदर असंसदीय भाषा का प्रयोग कांग्रेस के विधायको ने भी किया था। क्या कांग्रेस के नेताओं में इतनी नैतिकता बची है की जो उनके विधायकों ने अनुचित एवं मर्यादा रहित शब्द बोले थे को लेकर अपने विधायकों का स्पष्टीकरण लें।

चौहान ने कहा कि मंत्री ने उनके भाषण के अंश को तोड़ मरोड़ने के बाद भी विनम्रता से खेद व्यक्त किया और माफी मांगी। लेकिन जनता की अदालत मे अक्सर मुँह की खाने वाली कांग्रेस बेवजह के मुद्दों की तलाश मे रहती है। कांग्रेस को नैतिकता के आधार पर उन विधायकों से भी शिष्टाचार और विभाजनकारी मंशा के खिलाफ स्पष्टीकरण तथा उनका इस्तीफा लेना चाहिए।

आगे पढ़ें 

🔭 साइंटिफिक-एनालिसिस🔬
का एक विषय पर पहला और अन्तिम विडियो 📹 🎞️ और 🇮🇳 भारत 🇮🇳 के मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन प्रक्रिया का विवाद खत्म…..

…. यह साइंटिफिक-एनालिसिस हैं सुप्रिम कोर्ट व संसद नहीं जो एक ही संविधान के बार-बार व अलग-अलग अर्थ निकाले और संविधान लागू होने के 75 वर्ष हो जाने पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के मामले को खत्म न कर सके |

अब संविधान के अर्थ को विज्ञान के सिद्धान्त पर इस विडियो 📹 से समझे | इसका सच इतना सटीक होता हैं कि प्रकृति भी काल के कपाल पर स्थाई रुप से खींच देती हैं |

इस लिंक ⤵️ को क्लिक करके इस वीडियो को देखे व जितना हो सके उतना शेयर करे ताकि हर भारतवासी के मुंह के निवाले पर से भी वसूला टैक्स का पैसा पानी की तरह बहना बन्द हो | बेशर्त आप अपने आप को भारत का नागरिक मानते हो व ईमानदारी से पैसा कमाते हो |
https://youtu.be/euW5gEjR6mQ?si=Pwz4P7_VonR9Q77i

Next Post

गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कर रहे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 को नहीं मिली दिल्ली के रामलीला मैदान में बैठने की अनुमति

गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कर रहे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को नहीं मिली दिल्ली के रामलीला मैदान में बैठने की अनुमति गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के अभियान पर निकले ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को कल दिल्ली के रामलीला मैदान में […]

You May Like