प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का यमुनाघाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत । बड़कोट। मदनपैन्यूली। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का नगर पालिका बडकोट में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया तथा नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला। साथ ही यमुनाघाटी क्षेत्र के डामटा नौगांव में भी स्वागत किया गया,भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने के पहली बार केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनवीर सिंह चौहान बुधबार को बड़कोट पहुंचे। जहां बड़ी संख्या एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य द्वार पर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्गों पर विशाल जुलूस निकाला । इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जुटने को कहा तथा कहा कि भाजपा ने प्रदेश में 60 सीटें जितने का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम किया जाएगा वही बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने नगर पालिका पहुंचने पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान का फुल वालों के साथ स्वागत किया,तथा पूर्व में पत्रकारिता से जुड़े प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान का यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट ने भी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान का जोरदार स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया , इस दौरान प्रेस क्लब के सुनील थपलियाल ,दिनेश रावत, नितिन चौहान , तिलक चंद रमोला , भगवती रतूड़ी,विजयपाल रावत ,द्वारिका सेमवाल ,जयप्रकाश बहुगुणा, विनोद रावत, उत्तरकाशी प्रेस क्लब महाासचिव चिरंंजीव सेेेमवाल ,मदन पैन्यूली आदि पत्रकार मौजूद रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जयवीर सिंह, भरत रावत, मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, अंकित रावत, शैलेंद्र चौहान, प्रताप रावत, वीरेंद्र पयाल, शांति प्रसाद बेलवाल, अजय चौहान, अजय रावत, रोहित रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत समारोह मे मौजूद रहे ।
गणतंत्र दिवस पर दिखाई गई उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा पुरस्कार
Thu Jan 28 , 2021