Photo awaited
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जी पहुँचे परमार्थ निकेतन
दो दिनों तक प्रवास का कार्यक्रम
कुंभ दुनिया की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर है-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय सपरिवार पहुँचे। उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता तथा ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के अन्तर्राष्ट्रीय – सह संस्थापक पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वामी जी ने चर्चा के दौरान गंगा नदी का प्रवाह अविरल बनाए रखने और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, पौधरोपण, गंगा को हरीतिमा अभियान, इलाहबाद कुंभ नगरी से हरीतिमा अभियान, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध जल व शुद्ध प्राणवायु की उपलब्धता, प्रत्येेक परिवार के लिये शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
महेंद्र नाथ पांडेय जी ने भाव पूर्ण विधविधान सेे सपरिवार गंगा पूजन एवं स्नान किया, ब्रह्मचारियों, ऋषिकुमारों ब्राह्मणों एवं सन्तों को भोजन कराया।स्वामी जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिये प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को ”स्वचछ कुम्भ, स्वच्छ भारत” अभियान हेतु एक विस्तृत रिपोर्ट भी उन्हे दी ताकि कुम्भ पर्व के ऐतिहासिक अवसर पर पूरे भारत को एक दिशा दी जा सके। चाहे कोई बस में बैठा हो ट्रेन में हो अन्य सार्वजनिक स्थल पर, कैसे हर व्यक्ति को स्वच्छ मुक्त जागरण अभियान से जोड़ा जा सके। पांडेय जी ने इस दिशा निर्देश एवं प्रेरणा के लिये स्वामी जी का धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वामी जी ने कहा कि कुम्भ से पूर्व परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार प्रयाग क्षेत्र में वृक्षारोपण का बृहद कार्यक्रम प्रारम्भ करेगा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज जी ने कहा गंगा नदी, गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक 2525 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। पांच राज्यों से होकर गुजरने वाली गंगा नदी अकेले उत्तर प्रदेश में 1140 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरती हुई अपना आशीर्वाद देती है। गंगा के किनारे स्थित 27 जिलों में गंगा नदी के किनारे कम से कम 200 मीटर के दायरे में सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है। हरियाली से जलस्तर भी बढ़ेगा और प्रदूषण भी कम होगा। वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते जमाव के कारण हमारी धरती पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जी ने पूज्य स्वामी जी को आश्वासन दिया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जल्द ही गंगा नदी के किनारे के दायरे में सघन वृक्षारोपण का कार्य जल्द ही शुरु करायेंगे। प्रयाग में 2019 में लगने वाले इलाहबाद कुंभ मेले तक गंगा नदी का प्रवाह अविरल बनाए रखने हेतू पुरजोर प्रयास जारी रहेगा और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए गंगा हरीतिमा अभियान जारी रहेगा।महेंद्र नाथ पांडेय जी ने कहा कि 11 करोड़ से ज्यादा सदस्यों के साथ दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवानी जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को श्रेय दिया।
उन्होने पूज्य स्वामी जी अभिनन्दन करते हुये कहा की आपके चिंतन से हमे प्रेरणा मिलती है आप हमें मार्गदर्शन एवं हमारे कार्यो की निगरानी करते रहे आपके सान्निध्य से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैै।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, महेंद्र नाथ पांडेय जी, देवबन्द के विधायक बिृजेश सिहं, समाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार शर्मा, पत्नी श्रीमती प्रतिमा पांडेय जी, बेटी ताराकिंता, सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी एवं परिवार के सदस्यों ने मिलकर विश्व में सभी को स्वच्छ जल एवं सैनिटेशन की सुविधा उपलब्ध हो इस भावना से ’वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी’ सम्पन्न की।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जी को पूज्य स्वामी जी ने शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर प्रभु से उनके यश एंव उज्जवल भविष्य की कामना की। पूज्य स्वामी जी ने कहा की अब हमे एक मुखी रूद्राक्ष की नहीं एक मुखी होने की आवश्यकता है।