HTML tutorial

टीएचडीसी के निजीकरण का विरोध तेज

Pahado Ki Goonj

टिहरी। उत्तराखंड में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के विनिवेश का विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में टिहरी एकता मंच ने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है। साथ ही अपर जिलाधिकारी को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृशाली और नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि अभी तक 415 परिवारों सहित कई गांवों का पुनर्वास होना बाकी है, ऐसे में जब तक पूरा पुनर्वास नहीं किया जाता तब तक कैसे टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर यह नीतिगत मामला है तो टिहरी झील से परेशान 415 परिवारों सहित अन्य गांवों का पुनर्वास होना जरूरी है। साथ ही टीएचडीसी में कार्यरत कर्मचारियों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए। टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने से पहले जांच होनी चाहिए कि टिहरी बांध परियोजना के कारण धरातल पर कितना काम हुआ है और कितना बाकी है।

Next Post

रवाई घाटी में धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक देवलांग पर्ब ।

रवाई घाटी में धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक देवलांग पर्ब  । बड़कोट (मदनपैन्यूली)               पूरे देश में जहां दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली अक्टुबर माह में मनायी गयी वही दीपावली के ठीक एक माह बाद उत्तरकाशी जनपद में यमुनाघाटी के गैर गांव(बनाल) , गंगटाड़ी (ठकराल)और […]

You May Like