HTML tutorial

On the occasion of passing of Women’s Reservation Bill, a large number of women MPs distributed sweets in the Parliament and congratulated each other, if Modi is there then it is possible… Women MPs raised slogans.

Pahado Ki Goonj

महिला आरक्षण बिल पारित होने के मौके पर संसद में बड़ी संख्या में महिला सांसदों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी,मोदी है तो मुमकिन है… महिला सांसदों ने लगाए नारे।

🌹🙏🌹 लाईक और शेयर कीजिएगा

https://fb.watch/ndYmPDKNt_/?mibextid=6aamW6

महिला सांसदों के चेहरे खिले नजर आए और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन से बाहर निकले तो महिला सांसदों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले पीएम को बुके दिए और फिर स्टॉल पहनाकर स्वागत भी किया. महिला सांसदों के हाथों में मिठाई भी थी. पीएम ने झुककर सभी का अभिनंदन किया और विक्ट्री साइन दिखाया. ग्रुप फोटो भी लिया और उसके बाद आगे बढ़ गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून का समर्थन करने के लिए सांसदों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘जो भावना पैदा हुई है, वह देश के लोगों में एक नया आत्मविश्वास पैदा करेगी और सभी सांसदों और राजनीतिक दलों ने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इससे पहले विपक्षी दलों के सांसदों ने बिल में ओबीसी महिलाओं के लिए अलग से कोटा की मांग करते हुए संशोधन का प्रस्ताव भी डाला. विपक्षी दलों ने बिना जनगणना और परिसीमन किये ही मौजूदा हालात में कानून लागू करने की मांग भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल को संसद से मंजूरी मिलने को स्वर्णिम पल बताया.

‘मोदी है तो मुमकिन है… महिला सांसदों ने लगाए नारे’

महिला आरक्षण बिल पारित होने के मौके पर संसद में बड़ी संख्या में महिला सांसदों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. मोदी है तो मुमकिन है नारे भी गूंजते रहे. इस मौके पर तमन्ना भाटिया, खुशबू, दिव्या दत्ता, इशिता भट्ट समेत अन्य कई अभिनेत्रियां और कलाकार संसद भवन पहुंचे. नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सांसदों से मुलाकात की. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह देखकर खुशी होती है कि परिवर्तन के अग्रदूत उसी कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं जिसका उन्होंने समर्थन किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ भारत एक उज्ज्वल और अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर खड़ा है. हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है.

आज बीजेपी दफ्तर में पीएम का अभिनंदन

महिला आरक्षण बिल पारित होने की खुशी में शुक्रवार सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का अभिनंदन कार्यक्रम है. इसमें बीजेपी की सभी महिला मंत्री, सांसद, दिल्ली की पार्षद और महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी.

पीएम ने और क्या कहा…

बिल पास होने के बाद पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट करने वाले सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में सुखद है. संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. यह केवल एक कानून नहीं है, बल्कि यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश को बनाया है. भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है.

महिला सांसदों ने बांटी मिठाइयां

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी ज्यादा प्रभावी ढंग से सुना जाए. बाद में प्रधान मंत्री ने महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर खिंचवाई, जिनमें से कई ने विधेयक के पारित होने का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटीं. कई महिला सदस्यों ने विधेयक पारित कराने में निर्णायक नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री की सराहना भी की.

चार दिवसीय विशेष सत्र के दौरान लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 160 प्रतिशत से ज्यादा रही. बिल पारित होने के बाद दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए.

किसने क्या कहा…

– बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, मैं दोनों सदनों के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहती हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महिलाओं के कल्याण के लिए इस बिल को पारित कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. राज्यसभा में इस बिल के खिलाफ किसी ने वोट नहीं दिया. पुराने सदन का यही मतलब होता है.
– गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा, यह हम सभी के लिए जश्न का दिन है. यह एक सपने जैसा लगता है. कई दशकों से यह मांग चल रही थी कि महिलाओं को भी पूरा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए. हम हमेशा कहते हैं कि वे आधी आबादी हैं. हर राजनीतिक दल इस बारे में बात करते थे, लेकिन इस बार मोदी सरकार ने पहल की और सभी विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया. यह भारत के स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत है और दुनिया को एक बड़ा संदेश देगा.
– बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा, हमारे देश की महिलाएं आज जश्न मना रही हैं और बहुत खुश हैं. पीएम मोदी ने आखिरकार इस सपने को साकार कर दिया है. यह समय की मांग थी और उन्होंने (पीएम मोदी) इसे समझा. वह यह बिल लाए और इसे केवल 2 दिनों में पारित कर दिया.

 

[18/09, 4:36 am] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://ukpkg.com/%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%81%e0%a4%9c-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%8b/
[20/09, 10:33 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0UUALqUZS2N2qsBnD7txVdTzykcGmXw7J4WWtCj5MEHVNa5MAqen43i7m9uWBCT4pl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

🌹🙏🌹 जनता के स्वाभिमान बनाये रखने के लिए लाईक और शेयर कीजिएगा

[ https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0UUALqUZS2N2qsBnD7txVdTzykcGmXw7J4WWtCj5MEHVNa5MAqen43i7m9uWBCT4pl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

🌹🙏🌹 जनता के स्वाभिमान बनाये रखने के लिए लाईक और शेयर कीजिएगा

– कांग्रेस सांसद जोशीमनी ने कहा, हमें खुशी है कि विधेयक पारित हो गया है लेकिन इसे जल्द ही लागू नहीं किया जाएगा, यह बहुत दुखद है. विधेयक का परिसीमन या जनगणना से कोई लेना-देना नहीं है. यदि सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है तो वे अभी भी इसे लागू कर सकते हैं, उनके पास समय है.
– जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, यह एक ऐतिहासिक क्षण है. सभी ने इस बिल का समर्थन किया है, कोई भी इसके खिलाफ नहीं था. हम सभी चाहते थे कि बिल को तुरंत लागू किया जाए और इसमें ओबीसी आरक्षण भी शामिल किया जाए.

– कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, बिल दोनों सदनों में पारित हो गया है. यह हमारे देश की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हमने विधेयक को तुरंत लागू करने की मांग की और ओबीसी आरक्षण भी शामिल करें.
– बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा, कांग्रेस इसे ‘जुमला’ कहे या जो चाहे, वे वैसे भी महिलाओं को टिकट नहीं देते हैं. कितनी महिला सांसद हैं कांग्रेस में? पहली बार भाजपा ने पूर्णकालिक महिला रक्षा और वित्त मंत्री दिए हैं.
– कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा, हम सभी बहुत खुश हैं लेकिन हमारी मांग है कि विधेयक को 2024 के लोकसभा चुनावों में तुरंत लागू किया जाना चाहिए और इसमें ओबीसी आरक्षण भी शामिल किया जाना चाहिए. हमें परिसीमन या जनगणना का इंतजार नहीं करना चाहिए.
– केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, हम हमेशा कहते हैं- ‘मोदी है तो मुमकिन है’. आज उन्होंने ये फिर साबित कर दिया.
– केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, इसे लाने और इस बिल को कानून में बदलने के लिए सभी ने उन्हें (पीएम मोदी) धन्यवाद दिया है. अब यह देश का कानून है, हम सभी पीएम मोदी का योगदान याद रखेंगे.

https://fb.watch/ndpkKrOKga/?mibextid=2Rb1fB

  प्रधान मंत्री ने केंदीय सभा  मण्डप  में कहा कि  महिला आरक्षण बिल  मे  इफ और  बट  अब कुछ नहीं होगा और  उसके बाद जो आया  आप  संसद में सांसद क्या कह रहे हैं ।

Next Post

नये संसद-भवन ने सांसदों पर विजन की कमी व कामचोर का कलंक लगाया !

   अभी नहीं तो  कभी नहीं सोचने से  नहीं  करने से भविष्य  बनेगा  देश के  कोने-कोने से पहल कर  चले  आगे  पीढ़ी के लिए ईक दिन की तो बात है। कल का भविष्य आज आपके हाथ है । 24 सितंबर 2023 को  चलो हरिद्वार  पंत द्वीप  ब्राह्मण  महा कुम्भ  को […]

You May Like