देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर घंटाघर, देहरादून में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी का फ्लैग ऑफ किया। सामाजिक एकता के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन घन्टाघर से मसूरी डाइवर्जन तक किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई। इस अवसर पर विधायक खजनदास, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल मौजूद थे।
पूर्व प्रधामंत्री स्व.इंदिरा के शहादत दिवस पर महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित किया
Mon Nov 1 , 2021
देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की शहादत दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मानते हुए हरिद्वार मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, हरिद्वार कोतवाली में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी, कांग्रेस पार्टी की पार्षद श्रीमती मंजू […]
