HTML tutorial

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले के जयकारों से गंूजी द्रोणनगरी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। महाशिवरात्रि के मौके पर हर ओर भोले की भक्ति की धूम है। राजधानी देहरादून के सभी मंदिरों में शिव भक्‍तों का उत्‍साह उमड़ रहा है। छोटे-बड़े सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्‍तों की लाइन लगी हुई है। भक्‍तों घंटों में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, जल, दूध आदि चढ़ाकर शिव की पूजा-अर्चना की जा रही है।
बम-बम भोले के जयकारों से देवभूमि गुंजायमान हो गई। देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्‍वर मंदिर में तो देर रात 12 बजे से ही भक्‍तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी।देहरादून में श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, आदि का भोग लगा रहे हैं। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी कतारें लगीं हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस और सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, जंगम शिवालय पलटन बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर आराघर चौक, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, शिव मंदिर जाखन, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, नर्वदेश्वर मंदिर डानलवाला, आदर्श मंदिर पटेलनगर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर समेत विभिन्न मंदिर समितियों की ओर से विशेष तैयारी की गई। पंडितों द्वारा शिवालयों में महामृत्युंजय मंत्र के पाठ किए जा रहे हैं।

Next Post

पत्नी और सास के हत्यारे ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

काशीपुर।जसपुर में दूसरी पत्नी और सास की हत्या के आरोपी सोनू ने उप्र के गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बा उत्तराखंड पुलिस सोनू का शव अपने कब्जे में लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गई है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार सोनू की […]

You May Like