HTML tutorial

पूर्णागिरि धाम में उपलब्ध होगी नेट कनेक्टिविटी, तैयारियां तेज

Pahado Ki Goonj

पूर्णागिरि धाम में उपलब्ध होगी नेट खटीमा। शहर के सीमांत क्षेत्र स्थित माता पूर्णागिरी धाम तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बीएसएनएल की टीम ने क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है। सीमांत जनपद चंपावत के नेपाल सीमा से लगा पूर्णागिरि धाम में माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। जिन्हें क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर अब यहां जल्द नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी हो रही है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भी अपने सभी ऑनलाइन कार्यों को करने के लिए लगभग 15 किमी दूर टनकपुर क्षेत्र में जाना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की पहल के चलते अब जल्द ही पूर्णागिरि क्षेत्र में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नेट कनेक्टिविटी आसानी से मिलने लगेगा।

 

Next Post

पुजारी का शव मिलने के मामले की दोबारा होगी जांच

पौड़ी। कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी का शव मिलने के मामले में दोबारा से जांच करवाई जाएगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि यदि पुजारी की मृत्यु जंगली जानवर के हमले से हुई है तो उन्हें मुआवजा दिलवाया जाएगा। बता दें कि पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में बीते सितंबर […]

You May Like