HTML tutorial

नगर पालिका कि अधिशासी अधिकारी के खिलाफ पर्यावरण मित्रों कर्मचारियों एवं सभासदों कार्य बहिष्कार हड़ताल शुरू ।

Pahado Ki Goonj

अधिशासी अधिकारी के खिलाफ पर्यावरण मित्रों कर्मचारियों एवं सभासदों कार्य बहिष्कार हड़ताल शुरू ।

अधिशासी अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बडकोट : मदन पैन्यूली

नगर पालिका के पर्यावरण मित्र ने पालिका के अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल शुरू कर दी है । उनके समर्थन में पालिका के सभी सभासदों ने भी अधिशासी अधिकारी के तत्काल स्थानांतरण की मांग कि माँग कि है । पर्यावरण मित्रों की कार्य बहिष्कार हड़ताल से
पर्यावरण मित्रों के हड़ताल पर चले जाने से नगर पालिका छेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। इससे राहगीरों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। पर्यावरण मित्रों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद बडकोट के अधिशासी अधिकारी के द्वारा पर्यावरण मित्रों के साथ शारीरिक / मानसिक शोषण करने के साथ-साथ पर्यावरण मित्रों को अपने अनुसार कभी कार्य पर लगाने तथा अपने अनुसार हटाये जाने के आदेश दिये जाते है, तथा विगत 18-20 वर्षो से कार्यरत पर्यावरण मित्रों को हटाये जाने की धमकी दी जा रही हैं । उन्होंने मांग की है कि जब तक अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक कार्य बहिष्कार हड़ताल जारी रहेगी ।वही पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा है की मेरे कार्यकाल में अधिशासी अधिकारी कि कार्यप्रणाली से कर्मचारियों व सभासदों के द्वारा पहले भी तीन बार हड़ताल कर चुके हैं, मैंने इस संबंध में तीन बार शासन को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण पालिका के पर्यावरण मित्र कर्मचारी समस्त सभासद कार्य बहिष्कार हड़ताल पर आ गए हैं उन्होंने कहां है अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली से कर्मचारी नहीं अपितु नगर क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं उन्होंने कहा है तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण किया जाना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर का कहना है कि मुझे कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल के संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी गई , नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की समस्या को लेकर जो निर्देश शासन से मुझे प्राप्त हुए हैं मैं उसी का पालन कर रही हूं । जो कार्य रह जाते है ,उनको बोर्ड की बैठक में पारित कर शासन को भेज दिया हैं ।              कार्य बहिष्कार हड़ताल करने वालों में नगर पालिका के कर्मचारी,पर्यावरण मित्रों सहित  सभासद मौजूद थे।

Next Post

बडोवाला में 6अगस्त से भगवान भोले के भजन कीर्तन वृक्षारोपण का तीन दिवसीय भव्य आयोजनकिया जारहा है: कुलदीप रावत

देहरादून, (पहाडोंकीगूँज) दीक्षा प्रॉपर्टी एवं सभी शिव भक्तजनो की ओर से राज्य आदोलन कारी एवं कार्यक्रम  के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल नेे कहा कि दीक्षा प्रॉपर्टी एवं सभी शिव भक्तों द्वारा बड़ोंवाला वाला स्थित *सुमेरु बिहार इन्क्लेव में भगवान भोले के भजन कीर्तन का भव्य आयोजन* किया जा रहा है। […]

You May Like