HTML tutorial

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के लिए मांगे बोट ।

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के लिए मांगे बोट ।

उत्तरकाशी :-ब्यूरो
बिधान सभा चुनाव के नामांकन के बाद प्रत्याशी
अब राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने अपना पूरा फोकस चुनावी प्रचार-प्रसार लगा दिया है । भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों कि लिस्ट जारी कर दी है वही शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे यहां उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के लिए वोट मांगे ।
उत्तरकाशी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीपैड से सीधे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और उसके बाद यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत के पक्ष में चिन्यालीसौड़ बाजार से नागणी तक डोर टू डोर पहुंचकर समर्थन मांगा. साथ ही जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.उत्तरकाशी में सीएम धामी ने केदार रावत के लिए मांगे । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी इस बार 60 के पार जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव दो लोगों के बीच है. एक जिन्होंने काम किया है और दूसरा वे लोग हैं जिन्होंने काले कारनामे किए हैं. निश्चित रूप से जनता कामों को महत्व देगी और प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी.टिकट कटने पर कुछ दावेदारों ने बागी तेवर अपना लिए हैं, जो चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी बड़ा परिवार है. परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. सभी को मना लिया जाएगा. जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन्हें संगठन में तवज्जो दी जाएगी ।उन्होंने भाजपा शासनकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के सम्मुख रखा और कहा कि भाजपा ही प्रदेश में पुन: सरकार बनाएगी । इस अवसर पर भाजपा के रीति नीति एवं विधायक केदार जी के विकास वादी सोच से प्रवाहित होकर पुर्व प्रमुख चिन्यालीसौड बिजेन्द्र सिह रावत ने मुख्यमंत्री जी के सानिध्य मे अपने सभी साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली । मौके पर भाजपा के प्रदेश विस्तारक आदित्या कोठारी, जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, डॉ विजय बडोनी, खिमानन्द बिजल्वाण, पूनम रमोला, विमला नौटियाल, लक्ष्मण सिंह भण्डारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Post

गुड न्यूज- प्रोफेसर वेणीराम अन्थवाल द्वारा संचालित लोक-कहावत " औखाणं" पुस्तक को 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया है

डा. वेणीराम अन्थवाल द्वारा संचालित “उत्तराखंण्ड की समृद्ध परम्परा लोक-कहावत ” औखाणं” पुस्तक को ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है, उत्तराखण्ड की मातृभाषा गढवाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में बोली जाने वाली लोक कहावत (औखाणं) को संकलित कर उनका हिन्दी अर्थ और भावार्थ […]

You May Like