मोरी में 12 लाख की चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा । दीपावली के त्योहार की आड़ में कर रहे थे तस्करी ।

Pahado Ki Goonj

मोरी में 12 लाख कि चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा ।
दीपावली के त्योहार की आड़ में कर रहे थे तस्करी ।

उत्तरकाशी /मोरी ;-

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु के लिए पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी* लगातार सक्रिय हैं । वर्तमान मे त्योहारी सीजन के चलते उनके द्वारा पुलिस को अलर्ट मोड पर रहते हुये संदिग्ध गतिविधियों की लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में मोरी में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। *थानाध्यक्ष मोरी, मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये बीते दिन को त्यूनी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतर्राजीय गैंग चरस तस्कर देवेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह नि0 ग्राम पाकसमाजी थाना सांपला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 38 वर्ष व ईश्वर सिंह पुत्र राम लाल नि0 ग्राम चमारू थाना जुबब्ल जिला शिमला हि0प्र0 उम्र 47 वर्ष को अल्टो कार नं0 HP-10B-3268 से 06 किलो 182 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act 8/20/60* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि *वह दीपावली के त्योहार में पुलिस की व्यस्थता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांवो से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्चे मुनाफे मे बेचने के लिये जा रहे थे । आरोपी देवेन्द्र पूर्व में भी थाना चिड़गाव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि  मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत 6 किलो 182 ग्राम चरस की बरामदगी, बहुत बडी मात्रा में चरस की बरामदगी हुयी है। पकड़े गये अन्तर्राजीय गैंग के तस्कर एक सोची समझी योजना बनाकर तस्करी करते हैं, तस्करों की अन्य राज्यों में भी संलिप्तता सामने आ रही है, जिसकी छानवीन की जा रही। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध हमारी टीमें आगे भी लगातार सक्रिय रहेंगी, अवैध नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। *चरस की रिकवरी करने वाली टीम की सराहना करते हुये पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को 5000 रु0/ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

बरामदगी-06 किलो 182 ग्राम अवैध चरस कि(कीमत करीब 12 लाख रु0 बतायी जा रही है । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मोहन कठैत, थानाध्यक्ष मोरी ,का0 अरविन्द सिंह, का0 अनिल तोमर, का0 नितेश बिज्लवाण, आदि मौजूद थे ।

 

आगे पढ़ें 

दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने और अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य के पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Next Post

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक कर उन्हें आवश्यक आदेश दिया

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में राज्य के विकास कार्यों में तेजी लाने एवं रोजगार सृजन को बढ़ाने के लिए शासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अब तक […]

You May Like