HTML tutorial

मोरी – हरियाणा निवासी एक तस्कर अवैध चरस के साथ गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

मोरी हरियाणा निवासी एक तस्कर अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*

उत्तरकाशी /मोरी

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* की *नशामुक्त देवभूमि, मिशन-2025* के तहत कार्यवाही लगातार जारी है, नशीले/मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति उनके द्वारा लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है, नशामुक्त मिशन को सफल बनाने हेतु उनके द्वारा सभी *क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0 एवं ए0डी0टी0एफ0* की टीमों को एक्टिव मोड में रखा हुआ है। इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में *एस0ओ0जी0 यमुना वैली एवं मोरी पुलिस* की संयुक्त टीम द्वारा गत 14.09.2022 की देर सायं को सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान मियांगाड* के पास से चैकिंग के दौरान *मो0सा0 संख्या UK07TB-3945 को रोककर चैक किया गया तो मो0सा0 सवार जितेन्द्र कुमार पुत्र सोहन लाल नि0 37 हांसी रोड न्यू शिवाजी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला करनाल हरियाणा के कब्जे से 906 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 1,00000 रु0 आंकी गयी हैं ।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। मो0सा0 उपरोक्त को मौके पर सीज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में ।
1 मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी
2-कानि0 श्याम बाबू-थाना मोरी
3-कानि0 गणेश राणा-थाना मोरी
4-कानि0 सुनील जयाडा- SOG यमुना वैली
5-होमगार्ड अनिल सिंह-थाना मोरी
आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Next Post

गलत तरीके से हुई सभी भर्तियां रद्द होंगीः सीएम

जांच जारी, जल्द आ जाएंगे नतीजे देहरादून। उत्तराखंड के भर्ती घोटालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी मानते हैं उनका साफ कहना है कि जो भी भर्तियां गलत तरीके से हुई है उन सभी को रद्द किया जाएगा। उनका कहना है कि जांच तेजी से […]

You May Like