HTML tutorial

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंत्री यशपाल आर्य ने किसान प्रतिनिधि मंडल की भेंट कराई

Pahado Ki Goonj

देहरादून,(पहाडोंकीगूँज )मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री  यशपाल आर्य के नेतृत्व में आये बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों की भूमि के नियमितीकरण में हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
       मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों के व्यापक हित में इस पूरे मामले का समयबद्धता के साथ समाधान करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
         इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  यशपाल आर्य, सचिव राजस्व  सुशील कुमार, सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद राजीव रौतेला,  हरवीर बरार,  कुलवीर सिंह,  सुमन सूद,  करन शर्मा,  कर्म सिंह आदि उपस्थित थे।

आगे पढ़ें

देहरादून,मुफ्त बिजली मामले में राजनैतिक दलों से शपथ पत्र ले जनता- मोर्चा

प्रतिवर्ष विभाग द्वारा बढ़ा दिया जाता है विद्युत दर एवं फिक्स्ड चार्ज ।

प्रति 100 यूनिट के हिसाब से निर्धारित होता है विद्युत दर एवं फिक्स चार्ज ।

विद्युत महंगी होने का मुख्य कारण वितरण हानि एवं एटी एंड सी हानियां हैं ।

विभागीय हिडन एजेंडे से बेखबर है उपभोक्ता !

चुनाव समाप्त होते ही फिर बढ़ा दिया जाएगा विद्युत दर एवं फिक्स्ड चार्जेस !

बेहतर हो कि जनता फिक्स्ड चार्जेस समाप्त करने एवं यूनिट स्लैब बढ़ाने की करे मांग ।

विकासनगर (

पहाडोंकीगूँज)- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कुछ दिनों से तमाम राजनैतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 100- 200- 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं, जिससे जनता को अत्याधिक सचेत रहने की जरूरत है ।

नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता को सबसे पहले यह समझना होगा कि विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रति 100 यूनिट पर विद्युत दर एवं फिक्स्ड चार्जेस निर्धारित किए हुए हैं।

जिसके तहत वर्तमान में विभाग द्वारा प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत मूल्य 2.80 रु, 200 यूनिट तक 4.00 रु, 400 यूनिट तक 5.50 रु तथा 400 यूनिट से अधिक पर 6.25 रु निर्धारित किया हुआ है तथा इसी प्रकार फिक्स्ड चार्जेस प्रतिमाह 100 यूनिट तक 60रु, 200 यूनिट तक 120 रु, 400 यूनिट तक रु 200 तथा 401 यूनिट से अधिक पर ₹300 निर्धारित किया हुआ है ।

अगर गत वर्ष 2020- 21 की बात की जाए तो विद्युत दर रु 2.80- 3.75-5.15 -5.90 निर्धारित थी तथा फिक्स चार्जेस रुपए 60-95-165- 260 निर्धारित था ।

नेगी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर वितरण हानियां वर्ष 2018-19 में 14.32 फ़ीसदी तथा 2919-20 में 13.40 फ़ीसदी थी एवं इसी प्रकार ए टी एंड सी हानियां वर्ष 2018-19 में 16.52 तथा 2019-20 में 20.44 फ़ीसदी थी ।

अगर बात विद्युत खरीद की करें तो विभाग ने वर्ष 2018-19 में 14083.69 एमयू तथा 2019-20 में 14139.31 एमयू खरीद की ।

नेगी ने कहा कि विद्युत स्लैब, फिक्स्ड चार्जेस व विद्युत हानियां मिलकर बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं, जिस पर होमवर्क किए जाने की आवश्यक है ।

आज जरूरत फिक्स्ड चार्जेस समाप्त करने तथा विद्युत स्लैब 100 की जगह 200 यूनिट करने की है ।Vमोर्चा ने जनता को आगाह किया कि इन राजनीतिक दलों के केंद्रीय आकाओं से शपथ पत्र लें कि सत्ता पाते ही 100-200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के एवज में फिक्स्ड चार्जेस/विद्युत कीमतें बढ़ाकर व अन्य टैक्स लगाकर जनता को ठगने का काम नहीं करेंगे ।

 

Next Post

गुड न्यूज-हरिद्वार पुलिस द्वारा दुस्साहसिक डकैती के अभियुक्तों से बरामदगी के साथ गिरफ्तारी जानिए

देहरादून (पहाड़ों की गूंज)हरिद्वार की दुस्साहसिक डकैती का हरिद्वार पुलिस द्वारा अपनी सहयोगी टीमों के साथ अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार व भारी मात्रा मे बरामदगी कर किया ऐतिहासिक खुलासा, चौतरफा प्रशंसा होरही है। एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में आयोजित प्रेस वार्ता में किया पकड़े गए […]

You May Like