देहरादून। एम्स ऋषिकेश में एक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक 19 वर्षीय छात्र रजत राजस्थान का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र पारिवारिक समस्याओं के चलते पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। जिसका उपचार भी किया जा रहा था। . पुलिस को ऐसी आशंका है कि रजत मुंद नाम का ये छात्र तनाव को झेल नहीं पाया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे रजत मुंद हालांकि सुबह सामान्य दिखाई दिया। साथी छात्रों को जरा भी अहसास नहीं था कि थोड़ी देर में वो इतना आत्मघाती कदम उठा लेगा। रजत मुंद ने आत्महत्या करने के लिये एम्स ऋषिकेश के प्रशासनिक भवन को चुना। वो भवन की छठवीं मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उत्तराखण्ड का विकास भाजपा शासन में ही संभवःयोगी
Sat May 28 , 2022
चंपावत। चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चंपावत के लोग इस […]
