बीएसएनएल केंद्र में लगी भीषण आग, चार जिलों में सेवाएं प्रभावित

Pahado Ki Goonj

अल्मोड़ा। देर रात भारत संचार निगम लिमिटेड दूरभाष केंद्र में भीषण आग लगने से पूरा सर्वर राख हो गया। इस अग्निकांड में कुमाऊं के पर्वतीय चारों जिलों में बीएसएनएल की सेवाएं ठप पड़ गई। देर रात दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान निगम को 80 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। मंगलवार को विभाग नुकसान के आकलन में जुटा रहा। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।बीते सोमवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे जागनाथ स्थित बीएसएनएल के दूरभाष केंद्र में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग कार्यालय में फैलने लगी। सभी उपकरणों समेत पूरे कार्यालय को आग ने आगोश में ले लिया। उपरण धूंधूं कर जलते रहे। आस-पास के लोग और रात्रि ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने इसकी सूचना फायर सर्विस अल्मोड़ा को दी।
प्रभारी अग्निशम अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में शीघ्र ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से मोटर फायर इंजन और होजरील से आग बुझाना शुरू किया। घंटों की मशक्कतों के बाद रात बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। घटना से 80 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Next Post

फायर स्टेशन के पास मिला शव,क्षेत्र के विवाद में उलझी पुलिस

हल्द्वानी। फायर स्टेशन के पास दो पुलिस चौकियों के बीच एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी तो रख दिया। किन्तु इसके बाद मंडी व मेडिकल चौकी इंचार्ज क्षेत्र विवाद में उलझ गए। दोनों इंचार्ज अपना क्षेत्र नहीं होने की […]

You May Like