लौंग, सेंदा नमक है रोकने का आधार, देश मे निपाह वायरस का उपचार डाक्टरों की राय से पहाड़ों की गूंज का उपहार।
देश मे निपाह वाइरस के बारे में जानकारी एवं उससे बचाव के लिए चर्चा हेतु “पहाड़ों की गूंज “राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र कार्यालय में आमन्त्रित , उ०ख०के आयुष विभाग से चिकित्साधिकारी व प्रशासनिक पदों से सेवानिवृत एवं वर्तमान में श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट आफ लिविंग द्वारा संचालित आयुर्वेद प्रकोष्ठ (श्री श्री तत्ववा)नाड़ी विशेषज्ञ डा०राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी एवं पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक उ०ख०आयुष विभाग व वर्तमान में विभिन्न
सामाजिक सरोकारों से जुड़े डा०शशि भूषण मैठाणी से उक्त ज्वलन्त विषय पर सरल आयुर्वेदिक चिकित्सा आम जनता हेतु उपलब्धता पर जानकारी प्राप्त की ।इस महगाई में आमजन को उक्त वाइरस से रोकथाम हेतु ये चिकित्सकीय राय सामने आई कि प्रतिदिन 4 लोंग पीसकर थोड़ी मात्रा में सेन्धा नमक के साथ गुनगुने पानी से दिन में 3–4 बार सेवन कर सुरक्षित रहें ।क्यों कि लोंग सर्वाधिक एन्टीवायरस गुणो से युक्त है और सेन
धा नमक के साथ अधिक गुणवत्ता आ जाती है। 9456334283,7983825336 पर जानकारी प्राप्त करने की कृपा करें।रोक के लिये इसके परिणाम अच्छे आरहे हैं।