बड़कोट / (मदन पैन्यूली) — पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में आज से 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज रा इ का बड़कोट से आरम्भ किया गया। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने कोत0/थानाक्षेत्रांतगत राष्ट्रीय राजमार्गों व लिंक रोडों पर वैनर व होल्डिंग के माध्यम से जागरूक किया गया इस अवसर पर पुलिस द्वारा अपने थानाक्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व अन्य जानकारियां देकर जागरूक किया गया साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं व जनता को यातायात नियमों की जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये। 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से 10 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान जनता को यातायात नियमों की जानकारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नशे की हालत मे वाहन चलाने वालों,वाहन चलाते मोबाइल फ़ोन का प्रयोग, ट्रिपल राइडिंग, बिना डी0एल0, बिना नंबर प्लेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीड, ओवरलोड़, ओवरहाईट, नाबालिक वाहन चालकों व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सघन चेंकिग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बाड़मेर एक्सप्रेस के ऋषिकेश तक पहुंच कर यहां से छूटेगी
Tue Feb 5 , 2019