श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे सेना की सेंट्रल कमान के कमांडर इन चीफ ले0 जनरल एनएस राजा सुब्रमणि को पत्र देकर श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सीमा दर्शन यात्रा की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया।
दिए गए पत्र मे  पंवार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ के माना पास सीमा पर ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व का देवताल है तो नीति घाटी के बड़ाहोती मे पार्वती कुण्ड, इन दोनों सीमाओं पर वर्तमान मे सीमान्त  क्षेत्र के ग्रामीण ही जा पा रहे हैं।
पत्र मे कहा है कि यदि श्री बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं एवं औली जोशीमठ व अन्य स्थानों में पहुंचने वाले पर्यटकों को भी इन सीमाओं के दर्शन की अनुमति मिलने से राज्य का पर्यटन व्यवसाय तो बढेगा ही स्थानीय युवाओं की रोजगार भी मिलेगा।
प्रेस महा कुम्भ 06 जनवरी 2024 को किया जा रहा है
  अगस्त व सितंबर माह मे नीती-माणा सीमाओं के दर्शनों की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है।