HTML tutorial

केवी ग्वालदम के शिवांग का हुआ डीएलईपीसी के लिए चयन 

Pahado Ki Goonj
– इंस्पायर मानक पुरस्कार के तहत मिला 10 हजार का अवार्ड
संवाददाता
ग्वालदम, 20 सितंबर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी ग्वालदम में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र शिवांग दानू का चयन डीएलईपीसी के लिए हुआ है। शिवांग दानू को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक पुरस्कार सत्र 2020-21 के लिए चुना गया है। तब वह 9वीं कक्षा में अध्ययनरत थे। उन्हें 10 हजार का पुरस्कार दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्यवाहक महानिरीक्षक महेश कुमार और स्कूल के प्रधानाचार्य अभिलेख तिलखवाल और समस्त शिक्षकों ने शिवांग के चयन पर खुशी जताई है।
Next Post

नारायणबगड़ में बादल फटने से मची तबाही, कई घरों में घुसा मलबा

चमोली। नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती गांव में सुबह तड़के बादल फटने के बाद चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यहां सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे बादल फटने के बाद पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने गांव में भारी तबाही मचाई है। इस […]

You May Like