कोटद्वार। कोटद्वार में विधायक निधि योजना के तहत अपने सबमर्सिबल पंप सेट स्थापित किए। हाल ही में कोटद्वार की विधायक रितु खंडूरी भूषण ने माना कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति एक बड़ी समस्या है। जल आपूर्ति के मुद्दे के लिए उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान से संपर्क किया और पाया कि बोरवेल पंपों में नियमित मरम्मत, रखरखाव संबंधी समस्याएं हैं और ज्यादातर खराब स्थिति में हैं, जिससे जल आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है। कोटद्वार के शहरी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में निरबाधित रूप से जल आपूर्ति करने के उद्देश्य से, उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान के साथ विधायक निधि -2022-23 का उपयोग कर ख़राब पंप सेटों को उच्च गुणवंता और कम बिजली खपत वाले केएसबी सबमर्सिबल पंप सेट से बदलने का निर्णय लिया, जो कि केएसबी के अधिकृत डीलर-सुप्रा इलेक्ट्रिकल्स, देहरादून के द्वारा सप्लाई किए गए। उद्घाटन समारोह में कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी भूषण, कोटद्वार डीएम आशीष चैहान और जल संस्थान के ईई अभिषेक कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थिति रहे। कोटद्वार की जनता की उपस्थिति में केएसबी के नए उच्च गुणवंता और कम बिजली खपत वाले सबमर्सिबल पंप सेट का पारंपरिक पूजा समारोह हुआ।इस बारे में केएसबी लिमिटेड के सेल्स मार्केटिंग वाईस प्रेसिडेंट फारूख भथेना ने कहा कि केएसबी लिमिटेड पूरे भारत में जन समुदायों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव और एनेर्जी सेविंग वाटर सोल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इस प्रोजेक्ट में रितु खंडूरी भूषण के विजन और नेतृत्व की सराहना करते हैं। हमें विश्वास है कि केएसबी सबमर्सिबल पंपसेट कोटद्वार के लोगों के लिए विश्वसनीय और सस्टेनेबल वाटर सप्लाई करने में सफल हो पाएगी।
दवा कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान
रूड़की। गुरूवार कोभगवानपुर पुहाना स्थित दवा कंपनी के ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लग गई। आग से गोदाम में रखे गत्ते के बॉक्स समेत अन्य सामान जल गया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिल्हाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना में इकबालपुर रोड पर एक्सा पेरारेंटलस ड्रग्स कंपनी है। दवा कंपनी के ऊपरी मंजिल पर गत्ते के बॉक्स रखने का एक गोदाम बना है। बुधवार की देर शाम अचानक ही कंपनी के ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें और धुआं उठता देख कर्मचारियों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद भगवानपुर तथा मंगलौर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तब आग पर काबू पाया जाता, तब तक गोदाम में रखे गत्ते के बाॅक्स और अन्य सामान जल गया। आग से हजारों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
चिलचिलाती गर्मी से फिर परेशान हुए लोग
रुड़की। मानसून कमजोर पड़ने के बाद लगभग एक सप्ताह से वर्षा का क्रम थमा हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है, जिससे तापमान में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यही हाल रुड़की का भी है। भीषण गर्मी ने शहरवासियों का हाल बेहाल कर दिया है।
आलम यह है कि शहर के दिन का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। जबकि रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है। ऐसे में उमस भरी गर्मी ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है।
शिक्षानगरी के लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी आसमान में दिनभर तीखी धूप खिली रही, जिसके कारण लोग पसीना-पसीना होते रहे। हालांकि बीच-बीच में कई बार बादल भी आए लेकिन एकाएक गायब भी हो गए। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं मिल सकी। वहीं पंखे और कूलर की हवा भी लोगों को गर्मी से सुकून नहीं दे पा रही है।?
लैंसडौन में निकली कन्हैया की शोभायात्रा
लैंसडौन। पर्यटन नगरी लैंसडौन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बाजार में लगे मेले का लुत्फ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ उमड़ी।
सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में पूर्व संध्या में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में देर रात श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को लेकर भजन गाए गए। गुरूवार को नगर क्षेत्र में कन्हैया की भव्य शोभायात्रा ढोल-बाजों के साथ निकाली गई। इस दौरान नगर क्षेत्र में लगे मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। मेले के कारण गुरूवार को लैंसडौन में खासा रौनक देखने को मिली। लोगांे ने शाम तक मेले का आनन्द उठाया।
हरक फिर बेदाग होकर निकलेंगेः करन माहरा ने किया दावा
बताया कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने की साजिश
देहरादून। पाखरों रेंज में अवैध कटान और टाइगर सफारी योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्यो में हुई धांधली की जांच का काम नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को सौपें जाने से जहां एक ओर तत्कालीन वन मंत्री डॉ हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता उनके बचाव में उतर आए हैं। आज पत्रकारों से एक अनौपचारिक वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि हरक सिह अब तक अनेक मामलों में जैसे बेदाग होकर निकले हैं इस मामले में भी वह बेदाग निकलगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें जानबूझकर फसाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व यह बीजेपी का कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान है कि वह पुराने से पुराने मामलों को ढूंढ कर विपक्ष के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डा. हरक सिंह पर अब तक जितने भी आरोप लगे हैं वह सभी में बेदाग रहे हैं तथा इस मामले में भी वह बेदाग होकर निकल आएंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में वन मंत्री रहते हुए पाखरों रेंज में टाइगर सफारी योजना के दौरान 7000 से अधिक पेड़ों का कटान किया गया था, अनेक निर्माण कार्य कराये गये थे। जिसमें वित्तीय घोटाले का मामला सामने आने पर इसकी जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी वही यह मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन था। जिसमें बीते कल हाईकोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं अभी एक सप्ताह पूर्व विजिलेंस ने डा. हरक के ठिकानों पर छापेमारी कर दो हैवी जनरेटर जो सरकारी पैसे से खरीदे गए थे पकड़े थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच का काम हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है जिसके कारण डा. हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ना तय है लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हरक गुनहगार नहीं है वह फिर बेदाग साबित होकर आ जाएंगे।
डेंगू के बढ़ते मामलों पर जनता से लिया फीडबैक
देहरादून। मानसून के बाद अब प्रदेश में डेगू का कहर है। प्रदेशभर मे डेंगू के मामले लगातार बढ रहे है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी है। इस मामले में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर पहंुचकर डेंगू से पैदा होने वाली स्थिति का जायजा ले रही है।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार गुरूवार को खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे और उन्होंने गली मोहल्ले में जाकर लोगों से बातचीत की तथा डेंगू को लेकर होने वाली फॉगिंग और बीमारी के दौरान अस्पतालों में मिल रहे हैं उपचार पर जानकारी ली।
सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों की सफाई और घरों में पानी जमा न होने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं।
आईटीबीपी के महानिदेशक ने की मुख्यमंत्री से भेंट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने भेंट की। उन्होंने राज्य में अर्द्धसैन्य बलों के शहीद जवानों के आश्रितों को भी राज्य सरकार की सेवाओं में नौकरी देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आईटीबीपी में उत्तराखण्ड से काफी संख्या में जवान है। उन्होंने कहा कि राज्य के वाइब्रेंट विलेज के लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने में आई.टी.बी.पी द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी बढ़े और उनके उत्पादों को अच्छी मार्केटिंग मिल सके, आईटीबीपी उन उत्पादों को खरीदेगी।
महानिदेशक आईटीबीपी ने कहा कि इसके लिए आईटीबीपी को राज्य की सहकारी समितियों के माध्यम से सहयोग मिल जाए तो उत्पादों को खरीदने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों के लिए आईटीबीपी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायेगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय के साथ कार्य किया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत राज्य के वाइब्रेंट विलेज वाले क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में आईटीबीपी लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए जो भी सहयोग देगी, राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के वाइब्रेंट विलेज वाले क्षेत्रों के उत्पाद आईटीबीपी को सुगमता से मिल सकें, इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से उत्पाद उपलब्ध करवाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चैहान, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, आईटीबीपी से एडीजी मनोज रावत, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी मन्नू महाराज उपस्थित थे।
वैन और बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत, छह घायल
रूद्रपुर। हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गांव नमूना के समीप मारुति वैन और बाइक में भिड़ंत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि मारुति वैन में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुार बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गांव नमूना के समीप मारुति वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत होने से दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार रिफाकत अलि (25), उसके ताऊ सराफत अलि (62) और पड़ोस में रहने वाला सुमित (22) की मौत हो गई। रिफाकत अलि ताऊ और पड़ोसी सुमित के साथ बाइक से बाजपुर आ रहा था। जबकि वैन हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। वैन में सवार गांव महेशपुरा निवासी राकेश, अनारवती, ममता, रोहित, अमन, वंदना घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।
सीएम धामी किया नए हरिपुर घाट का किया शिलान्यास
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालसी में हरिपुरा घाट निर्माण और कृष्ण धाम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने यमुना की स्तुति और आरती भी की। उन्होंने कहा कि हरिपुरा में घाटों का निर्माण हरिद्वार की तर्ज पर कराया जाएगा। तथा कृष्ण धाम के निर्माण के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में धार्मिक पर्यटकों की आवाजाही होगी। जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जो भी पौराणिक और प्राचीन धर्म स्थल है या पर्यटक स्थल है उनका पुनरोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा की तरह यमुना भी हमारे लिए पूजनीय है। क्षेत्र की पांच नदियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में हरिपुरा घाट निर्माण का अहम योगदान होगा तथा सरकार इसे लेकर गंभीरता से काम कर रही है। घाटों के निर्माण के लिए 752 लाख रुपए का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां एक अत्यंत ही भव्य कृष्ण धाम का निर्माण किया जाएगा और एक मंदिर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अत्यंत ही पुनीत कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जाती है केंद्र का हर काम में भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मदद के अतिरिक्त मैं स्वयं पुष्कर धामी के रूप में इस कार्य में हर संभव सहायता करूंगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की कई सड़कों के चैड़ीकरण तथा कई नई सड़कों के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इन कार्यों के साथ अगर सड़के भी बेहतर होगी तो विकास को रफ्तार मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चैहान उनकी पत्नी मधु चैहान और कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता रामशरण नौटियाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।आगे पढ़ें
डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम करेंगा विभागःप्रेमचंद
देहरादून। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकारी सप्ताह में तीन दिन इसकी मॉनिअरिंग करेंगे और इस दौरान नो संडे नो हॉलीडे।
आज यहां शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू रोग की रोकथाम के लिए निकाय स्तर पर की गई कार्यवाही को लेकर समीक्षा की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने ट्टनो संडे नो हॉलीडे’ को लेकर उच्चाधिकारियों से सप्ताह में तीन दिन में इसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डा. अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों से डेंगू की रोकथाम को लेकर जानकारियां जुटाई। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों के 41 निकायों में 791 वार्ड है, जिनमें 664 वार्डों में फॉगिंग की गई है, जबकि 694 वार्डों के नालों में सफाई की गई है। उन्होंने बताया कि 768 वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया गया है।
शहरी विकास के निदेशक नितिन भदौरिया ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों के 41 निकायों में 238 मलिन बस्तियां है, जिसमें 210 में फॉगिंग की गई है, जबकि सभी नालों में सफाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छह हजार लीटर दवा छिड़काव किया गया है। विभागीय मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि डेंगू के लार्वा को किसी भी कीमत में खत्म करने के लिए निकाय स्तर पर तैनात अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन बार इसकी मॉनिटरिंग की जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करें, जिससे डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें। विभागीय मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि डेंगू रोग की रोकथाम के लिए निकायों में सघन अभियान के साथ प्रचार-प्रसार की गतिविधियां बढ़ाई जाएं। इसके लिए सोशल मीडिया को हथियार के रूप में प्रयोग में लाएं। साथ ही नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स, रेडियो जिंगल, कूड़ा वाहनों में संदेशात्मक ऑडियों प्रसारित की जाएं। इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, शहरी विकास के निदेशक नितिन भदौरिया, अपर निदेशक अशोक पांडेय, नगर आयुक्त मनुज गोयल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ईवीएम की प्रथम जांच के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
देहरादून। उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका प्रभारी श्रीमती सोनिया बहुगुण को बनाया गया है।
आज यहां मुख्य विकास अधिकारीध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितम्बर, 2023 से ईसीआईएल मेक एम-3 बीयू, सीयू एण्ड वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच (पीआईसी) का कार्य रायपुर ब्लॉक के आवासीय परिसर, तपोवन रोड में स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक सम्पादित किया जा रहा है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून श्रीमती सोनिया बहुगुणा (मो0-08370189016 एवं 0135-2624216 को बनाया गया है। श्रीमती सोनिया बहुगुणा कार्य की समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगी।
दो खालों सहित 35 किलो हड्डियां बरामद,पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार
देहरादून। देर रात उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम का बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने वन्यजीव तस्करी नेक्सस का भंडाफोड़ करते हुए पिता-पुत्र सहित तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो टाइगर की खाल, 35 किलो हड्डिया व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक व बाइक बरामद किये गये है। इस गैंग के कुछ अन्य सदस्यों को एसटीएफ द्वारा जुलाई माह में टाइगर की खाल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य में बढ़ते वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की धरपकड़ हेतु एसटीएफ काफी समय से मशक्कत में जुटी हुई थी। इस क्रम में एसटीएफ को बीते रोज सूचना मिली कि तीन शातिर वन्य जीव तस्कर एक ट्रक व एक बाइक से काशीपुर की तरफ से रूद्रपुर की ओर आ रहे है, जिनके पास वन्य जीव अंग भी हो सकते है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम द्वारा उक्त ट्रक व बाइक को घेराबन्दी कर उन्हे बाजपुर दोराहा हाइवे पर रोक लिया गया। तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से दो टाइगर की खाल व भारी मात्रा में हड्डियाँ बरामद हयी। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम शमशेर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह व जोगा सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह बताया। बताया कि उक्त टाइगर की खालों व हड्डी को वे काशीपुर से लाये हैं और जिसे बेचने के लिए वह रुद्रपुर ले जा रहे थे। आरोपियों के बारे में जानकारी ली गयी तो पता चला कि तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर हैं जो काफी समय से उत्तराखण्ड व सीमावर्ती उ.प्र. में सक्रिय हैं। एसटीएफ द्वारा इस गैंग से सम्बन्धित 7 सद्स्यों को इसी वर्ष जुलाई माह में 1 टाइगर की खाल सहित पकड़ा गया था। बहरहाल गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।
उत्तराखण्ड में निवेश को तेजी से बढाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकताः धामी
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विभागीय सचिव इस पर विशेष ध्यान दें कि इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने तक विभिन्न परियोजनाओं के तहत काफी अच्छी ग्राउंडिग हो जाए। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेश के लिए विभागों द्वारा जिन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनकी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्दश दिये कि राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाने के लिए विभागों में बनी पॉलिसी को और बेहतर बनाने के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उनको शामिल करते हुए जो भी संशोधन की आवश्यकता है, इसके लिए प्रस्ताव लाये जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय सचिव इस पर विशेष ध्यान दें कि इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने तक विभिन्न परियोजनाओं के तहत काफी अच्छी ग्राउंडिग हो जाए। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी विभागीय सचिव इसके लिए नियमित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों के लैंड बैंक की पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाय। निवेश के लिए आवश्यकतानुसार भूमि का सही उपयोग होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं उनकी जल्द ग्राउंडिंग हो जाए। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए विभागों द्वारा जो भी योजना बनाई जा रही है, उसका क्रियान्वयन सुनियोजित तरीके से हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि नीतियों का सरलीकरण के साथ ही निवेशकों को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए पर्यटन, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, स्वास्थ्य, आयुष, शहरी विकास, ऊर्जा आईटी, खेल, स्किल डेवलपमेंट एवं तकनीकि शिक्षा, उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा, परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिये कि कार्यों में और तेजी लाने के लिए अपने विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अरविद सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, रविनाथ रमन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, विजय कुमार यादव, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चैधरी, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, महानिदेशक उघोग रोहित मीणा और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।