उत्तरकाशी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीजी एसएस देशवाल (आईपीएस) प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे। यहां पर केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की। गुरुवार को नेलांग में ही रात्रि विश्राम के बाद केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी शुक्रवार को टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से भारत-तीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे। यहां पर आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी के सैन्य अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की स्थिति पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने पहले नेलांग में स्थित आईटीबीपी की चैकी में तैनात जवानों के साथ समय बिताया। साथ ही उनसे उनकी समस्याओं और ड्यूटी पर चर्चा करेंगे। उन्होंने अग्रिम चैकियों का दौरा भी किया। उसके बाद नेलांग से आगे नागा चैकी में जाकर भी जवानों से मुलाकात करेंगे और भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थितियों का जायजा लेंगे।
राहतः मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे मेें कैद
Thu Apr 15 , 2021
कोटद्वार। गोदी गांव में तीन वर्ष की मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदारं देर रात पिंजरे में कैद हुआ है। जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि, 10 अप्रैल को दादी के साथ खेल रही मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया […]

You May Like
-
सूरज हत्याकांडः सदमे में आए भाई ने भी लगाई फांसी
Pahado Ki Goonj October 25, 2019