देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आम से लेकर खास इसकी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस विभाग में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1329 पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी तक 908 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं।
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 234 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है, जहां वर्तमान समय तक 195 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर नैनीताल है, जहां अब तक 131 पुलिस जवानों और अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं, देहरादून की बात करें तो यहां अब तक 65 पुलिसकर्मी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सैंपल टेस्टिंग की प्रक्रिया भी पहले से काफी तेज कर दी गई है। अब तक 12,557 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया चुका है।वहीं, संवेदन और अतिसंवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 5,313 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है। जबकि, 4,810 पुलिसकर्मी तय समयावधि का क्वारंटाइन पूरा कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं। उत्तराखंड में वर्तमान समय में 204 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 103 इलाकों को एहतियातन कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। वहीं, दूसरे नंबर पर देहरादून है, जहां 61 संवेदनशील क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है।