HTML tutorial

कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेगा वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ।

Pahado Ki Goonj

कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेगा वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ।

देहरादून :- सोमवार को उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के मुख्य कार्यलय “अरण्य विकास भवन में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रान्तिीय अध्यक्ष ललित शर्मा एवं संचालन गिरीश नैथानी महामंत्री द्वारा की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा संगठन को मजबूत करने हेतु सभी से एकजूट रहते हुए कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं हेतु संघर्सरत रहने का आवाहन किया गया तथा यह भी कहा गया कि यदि भविष्य में वन विकास निगम के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों में किसी भी प्रकार का शासन /सरकार द्वारा संकुचन या हस्तक्षेप किया जाता है तो संगठन उसका पुरजार विरोध करेगा।
सभा में उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय कार्यकारणी के अतिरिक्त पूरे प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यकारणी व प्रभागीय कार्यकारणी के सभी अध्यक्ष व मंत्री तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभा में ही प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम, देहरादून की दिनांक 31.05.2022 को सेवानिवृत्ति पर सूक्ष्म विदाई समारोह करने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में दिनांक 30.05.2022 को “अरण्य विकास भवन के सभागार में डी०जे०के० शर्मा, प्रबन्ध निदेशक को उनके द्वारा कर्मचारी हित में किये गये सर्वहिताय कार्यों हेतु भावपूर्ण विदाई दी गयी, जिसमें प्रान्तीय महामंत्री गिरीश नैथानी द्वारा प्रबन्ध निदेशक का स्वागत व अभार व्यक्त किया गया तथा उनके सम्मान में एक विदाई पत्र व स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गैड़ा, जे०पी० बहुखण्डी क्षेत्रीय अध्यक्ष गढ़वाल क्षेत्र प्रान्तीय उपमहामंत्री सुनील पुण्डीर, प्रेम सिंह चौहान, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री शहजाद अली, सोहन लाल जखमोला, राजेन्द्र राणा, बृजमोहन कन्याल, सुभाष पुण्डीर,राजेंद्र सिंह राणा, महावीर सिंह असवाल, सूरत सिंह बंगारी आदि उपस्थित रहें।

Next Post

महाविद्यालय बड़कोट में आयोजित किया गया रोवर रेंजर का एक दिवसीय शिविर ।

महाविद्यालय बड़कोट में आयोजित किया गया रोवर रेंजर का एक दिवसीय शिविर । बड़कोट :- राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में रोवर्स-रेंजर्स का एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, रोवर्स-रेंजर्स को प्राथमिक स्वास्थ्य, भारत […]

You May Like