देहरादून। शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में अष्टमी पूजन हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे नवरात्र में मां की आराधना और व्रत रखने वाली श्रद्धालु महिलाओं ने अपने घरों में पूजा अर्चना के पश्चात कन्याओं का पूजन किया।
द्रोणनगरी में दुर्गा अष्टमी धूमधाम से मनाई गयी। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था। इसके अलावा लोगों ने अपनी इष्टदेवी मां भगवती की पूर्जा के लिए घर में भी घट स्थापित किए गए थे। जहां खुशहाली की प्रतीक हरियाली भी बोई गयी है। अष्टमी की सुबह विधिविधान से मां गौरी की पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्री रविशंकर के शीशम झाड़ी स्थित गंगाश्रय आश्रम में प्रथम नवरात्र पर धार्मिक अष्टम स्थान शुरू हुआ था। नौ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रविवार को विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दोपहर में इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत सहित स्थानीय लोग शामिल होंगे। यहां नवमी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। कात्यानी मंदिर में भी विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अष्टमी पूजन कार्यक्रम कन्या पूजन के साथ संपन्न किया गया। त्रिवेणी घाट गंगा तट पर भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा से समृद्धि और शांति की कामना की।