ऋषिकेश। दुबई में रह रहे टिहरी निवासी कमलेश भट्ट का आखिरकार सोमवार सुबह ऋषिकेश पहुंच गया और पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि देर रात कमलेश भट्ट का शव दुबई से दिल्ली पहुंचा और परिजन उसे लेकर सुबह ऋषिकेश पहुंचे थे। 25 वर्षीय कमलेश की 17 अप्रैल को दुबई में मौत हो गई थी और 24 अप्रैल को उसका दुबई से दिल्ली पहुंच भी गया था। लेकिन भारत सरकार ने उसे वापस लौटा दिया था। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कमलेश का शव अपने देश पहुंचा और गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हुआ। लॉक डाउन के चलते सीमित संख्या में परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले रविवार देर रात कमलेश का शव दुबई से दिल्ली पहुंचा था और उसे सड़क मार्ग से दिल्ली लाया गया था। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से कमलेश का शव लौटाए जाने के बाद कमलेश के भाई विमलेश भट्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले को अनोखा और हैरान करने वाला करार देते हुए भारत सरकार को नोटिस जारी कर 27 अप्रैल तक डेडबॉडी की लोकेशन व कंडीशन पर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के दखल के बाद कमलेश का शव दोबारा भारत लाया गया और केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों के समाधान के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाया जा रहा है।
विधानसभा भवन परिसर में कार्मिकों की थर्मल स्कैनिंग से की गई स्वास्थ्य जांच
Mon Apr 27 , 2020
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल के निर्देशों के अनुरूप विधानसभा परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा भवन में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा आज विधानसभा परिसर के सभी अनुभाग में मौजूद कार्मिक एवं अन्य कर्मचारियों की […]
