जष्न-ए-ईद-मिलादुनवी के मुबारक मौके पर विधायक गणेश जोशी ने

Pahado Ki Goonj


दिसम्बर –
 जष्न-ए-ईद-मिलादुनवी के मुबारक मौके पर मसूरी विधायक गणेश  ने कण्डोली में निकले जलूसे मोहम्मदी को झण्डा दिखा कर रवाना किया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्यौहार के मौके पर विधायक जोषी ने देष एवं प्रदेषवासियों को इस ईद की दिली मुबारकबाद पेष की।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक जोषी ने कहा कि यह भारत वर्श की गंगा-जमुनी तहजीब की निषानी भी है और इस देष के अवाम की ताकत भी कि इस देष में होली, दिवाली हो लोहड़ी, बीहू हो, पोंगल, छट पूजा या ईद-मिलादुनवी, हम हर खुषी को मिल कर सेलिब्रेट करते हैं। यही तो दुनिया के सबसे बड़े इस लोकतत्र की खुबसूरती है।
इस अवसर पर अरविन्द डोभाल, राजेष तिनका, पार्शद नीतू बाल्मीकी, सुंदर राणा, साबिर अली, हाफिज नीसार, गफ्फार, गुल्लोज मियां, इस्तेखार, आबिद अली, बसीर अहमद, इकबाल अहमद, इकबाल अहमद, रिजवान खान तथा सैकड़ों कार्यकता उपस्थित रहे।

Next Post

घोड़े विवाह में देहरादून से मसूरी जाते हुए यह अश्वमेध यज्ञ होगया

घोड़े विवाहमें देहरादून से मसूरी आज जाते हुए ऐसा लगरहा है कि विवाह अब विवाह नहीं  महीनों पहले बारात घर ,घोड़े, बैंड वाले बुक करना बड़ी टेडी बात ही नहीं अब विवाह आज के दौर में अश्वमेध यज्ञ होगया । घोड़े गाड़ीपर देहरादून से मसूरी फिर दूसरे दिन बारात निपटने के […]

You May Like