जनपद पिथौरागढ़, उत्तरकाशी एवं पौड़ी गढ़वाल 06 लाॅटो के लिये आॅनलाईन ई नीलामी आहूत की गयी थी।
प्रथम पाली में जनपद उत्तरकाशी के मोरी 0.417 है0 का लाॅट का ई-नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी थी जिसमें अधिकतम बोली 4,97,858 प्राप्त हुई जो आधार मूल्य 4,76,420 के 1.04 गुना रही।
इसके साथ ही जनपद पिथौरागढ़ एवं जनपद पौड़ी के एक एक लाॅट के लिये निर्धारित समय से समय विस्तार प्राप्त करते हुऐ आनलाईन बोली प्राप्त हो रही थी इसी लगभग मध्य 01 बज कर 25 मिनिट पर वैबसाईट रूक गयी तथा उस पर तकनीकी रूकावट का मैसेज स्क्रीन पर प्रकाशित होने लगा।
विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ एन0आई0सी0 की नई दिल्ली शाखा से लगातार सम्पर्क में रहने से यद्यपि वैबसाइट पुनः प्रारम्भ हो गयी किन्तु सुबह की पाली वाले दो लाॅट (जनपद पिथौरागढ़ एवं जनपद पौड़ी) का ई नीलामी का समय समाप्त हो चुका था।
दूसरी पाली के तीन लाॅटो में भी वैबसाइट शुरूआत में अवरूद्ध रही पुनः सायं 3.10 बजे सुचारू हो गयी थी विभाग द्वारा तत्काल दूरभाष के द्वारा सभी बोलीदाताओं को सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करवा दी गयी थी व सफलता पूर्वक सभी बोलीदाताओं ने समय रहते प्रतिभाग कर लिया था, अपराह्न 3.14 बजे से बोली आना शुरू हो गयी थी।
दूसरी पाली में जनपद पौड़ी का सिरीकोट गंगनाली 1.0 है0 का लाॅट का ई नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी थी जिसमें अधिकतम बोली 95,31,136 प्राप्त हुई जो आधार मूल्य 8,08,500 के 11.79 गुना रही। जनपद उत्तरकाशी का डुंडा 0.411 है0 का लाॅट का ई नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी थी, जिसमें अधिकतम बोली 1,10,123 प्राप्त हुई जो आधार मूल्य रू0 94,955 के 1.15 गुना रही। जनपद पिथौरागढ, के ग्राम फंतड़ा क्षेत्र 0.255 है0 क्षेत्रफल के अधिकतम बोली रू0 99,736/- प्राप्त हुई जो अधार मूल्य रू0 87,500/- का लगभग 1.13 गुना रही।
निदेशक विनय शंकर पाण्डेय द्वारा बताया गया कि चॅूकि तकनीकी खराबी आने के कारण उक्त दो लाॅटो की ई-नीलामी प्रक्रिया बीच में ही बाधित हुई है। अतः एन0आई0सी0 को पत्र भेज कर अनुरोध कर दिया गया है कि उक्त दोनो लाॅटो के लिये ई नीलामी की प्रक्रिया जहाॅ पर से अवरूद्ध हुई थी वंही से पुनः प्रारम्भ करने की व्यवस्था करायी जाये तथा इसकी पूर्व सूचना भी उपलब्ध कराये जिससे सभी प्रतिभागी बोली दाताओं को ससमय दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायी जा सकें।
निदेशक खनन द्वारा यह भी अवगत कराया गया है, कि तकनीकी खराबी होनेकी पुष्टि ससमय हो चुकी थी। सभी बोलीदाताओं से उन्होंने अपील की है कि किसी को भी किचिंत मात्र संशकित होने की आवश्यकता नहीं है पूर्ण पारदर्शिता एवं समान अवसर प्रदान कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से ही खनन लाॅटो के सरकार की वचनवद्धता का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
Post Views: 597