HTML tutorial

जनपद में शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे :- डी0एम0

Pahado Ki Goonj

जनपद में शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे :-  डीएम उत्तरकाशी :-

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहें इस हेतु जरूरी व ठोस कदम उठाए जाए। उन्होंने कहा कि वनों में निवास कर रहें वन गुजर, नेपाली आदि परिवारों के बच्चें जो स्कूल नहीं जा पा रहें उनका चिन्ह्किरण कर लिया जाय। ताकि वे भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके इस हेतु जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर ऐसे बच्चों के चिन्हीकरण करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी व जिला शिक्षाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्रओं के पास पर्याप्त ड्रेस,गर्म कपड़े,जुत्ता आदि हो इस हेतु बच्चों के अभिभावक से वार्ता कर लें। ताकि सरकार के द्वारा दी जा रही निःशुल्क ड्रेस व परिहन सुविधा का लाभ भी बच्चें को सही ढंग से मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा महकमें के द्वारा जनपद में बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से सपनों की उड़ान कार्यक्रम में वैरिलीना ग्रुप, कत्थक तथा निम द्वारा प्रशिक्षण आदि को शामिल किया जाए ताकि बालक बालिकाओं को इस ओर भी मंच मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए इस हेतु विद्यालयों में कूड़ेदान व जैविक पिट बनाना सुनिश्चित करें। ताकि भोजन माताओं के द्वारा बनाए जा रहंे मध्याह्न भोजन तथा उससे निकलने वाले जैविक पदार्थ को पिट में डाला जा सके। इस हेतु बच्चों के अन्दर भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी जितेन्द्र सक्सेना ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से शिक्षा महकमें की संचालित योजनाओं का मदवार ब्यौंरा दिया। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अवमुक्त धनराशि  12 करोड़ 78 लाख के सापेक्ष 9 करोड़ 82 लाख व्यय हो चुका हैं। बैठक में समिति के सदस्य ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वन्दना, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तुरा,अपर सीएमओ डा.सीएस रावत,खण्ड शिक्षाधिकारी हर्षा रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

अपर निर्देशक ने डाइट बड़कोट में ली शैक्षिक प्रगति समीक्षा की बैठक ।

अपर निदेशक  बिष्ट ने डाइट बड़कोट में ली शैक्षिक समीक्षा की बैठक  ।                                       बड़कोट :-   मदनपैन्यूली।                             […]

You May Like