HTML tutorial

घायल गुलदार की इलाज के दौरान मौत

Pahado Ki Goonj

शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा था
खटीमा। खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसे गुलदार कि इलाज के दौरान मौत हो गई। गुलदार की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने खेत स्वामी राजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनी गोठ ग्रामीण इलाके में खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया था। खटीमा वन विभाग और हल्द्वानी से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने आई डॉक्टरों की टीम गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर इलाज के लिए ले गई थी।
क्लच वायर में फंसे होने के कारण गुलदार बुरी तरह घायल हो गया था। इलाज से भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।

Next Post

सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन ,18 हज़ार करोड रुपए भी होंगे खातों में स्थानांतरण ।     

  सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन 18 हज़ार करोड रुपए भी होंगे खातों में स्थानांतरण ।                 उत्तरकाशी –   मदनपैन्यूली        भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल […]

You May Like