देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बीती रात उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनको बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से शुक्रवार की दोपहर को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं की वजह से उनका बेटा सुमित हृदयेश उन्हें घर लेकर चला गया था।
दरअसल बीती देर रात नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की रिपोर्ट निजी लैब से आई थी।. रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया था और वहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। शुक्रवार को डॉक्टर की सलाह पर नेता प्रतिपक्ष का सीठी स्कैन भी कराया गया था। रिपोर्ट में उन्हें निमोनिया की शिकायत बताई गई थी। इसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में बीते दिन 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसमें एक कैदी भी शामिल है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि खटीमा निवासी 60 वर्षीय मरीज की मौत हुई है, 48 वर्षीय एक बेतालघाट के रहने वाले मरीज की मौत हुई है, जबकि सितारगंज जेल के एक 60 वर्षीय कैदी की मौत हुई है और 60 वर्षीय एक हल्द्वानी निवासी मरीज की भी मौत कोरोना से हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस
Sat Sep 19 , 2020