HTML tutorial

इंदिरा गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी, सोनिया और मनमोहन ने दी श्रद्धांजलि

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘शहादत सब कुछ खत्म नहीं करती, यह केवल एक शरुआत है… विश्व राजनीति में अलग पहचान, लौह इरादों से परिपूर्ण, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन ।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 102वीं जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक देश की प्रधानमंत्री थीं। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

Next Post

दुनिया के चार देशों में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

दिल्ली। दुनिया के चार देशों की जनता महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। ईरान, फ्रांस और चिली में इससे त्रस्त होकर लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ईरान में पेट्रोल की राशनिंग और दाम बढ़ाने के सरकारी फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन […]

You May Like