HTML tutorial

कर्नल संतोष बाबू की अंतिम यात्रा में लोगों ने छतों से बरसाए फूल

Pahado Ki Goonj

तेलंगाना। लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर श्वंदे मातरमश् और श्संतोष बाबू अमर रहेश् के नारे भी लगाए और फुलों की बारिश भी की। इस दौरान शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं।
उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से एक विशेष विमान में हैदराबाद के निकट स्थित हकीमपेट वायु सेना अड्डे लाया गया और देर रात उनके घर पहुंचाया गया।तेलंगाना के गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, राज्य के मंत्री के.टी. रामाराव, मल्ल रेड्डी, जगदीश रेड्डी, साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर, हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमारंद ने वायु सेना अड्डे पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।कर्नल का अंतिम संस्कार पारिवारिक जमीन पर ही किया। उनके पिता ने क्रियाकर्म किया। सेना ने उन्हें बंदूक की सलामी दी। कर्नल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। आपको बता दें कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के उनके समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।

Next Post

दिल्ली में तीन से चार दिन पहले पहुंचेगा मानसून, जून 22-23 तक आने की उम्मीद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली में मौसम खुशखबरी लेकर आई है। इस बार राजधानी में मानसून नीयत समय से तीन-चार दिन पहले ही 22-23 जून को पहुंच जाएगा। आम तौर पर दिल्ली में मानसून का आगमन 27 जून को होता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के […]

You May Like