देहरादून ,(पहाडों की गूँज ) सेवा करने के लिए समाज सेवकों के खून के कण कण में जज्बा होता है यह गुण परिवार की पृष्ठभूमि के संस्कार से होता है संस्कार एक साल में नहीं बनपाते अच्छे संस्कार कई पीढ़ियों में बन पाते हैं। आज कोरोना
काल में नेकी कर दरिया में डाल की भावना से देव भूमि में सामाजिक कार्य कर करने वाले मोहन सिंह रावत समाज सेवा में अपने सहयोगियों के साथ साथ उत्तराखंड की देव भूमि में नेक कार्य के लिए इच्छा से कार्यकर्म बनाकर जारहे है।67
राकेश बिष्ट और पंकज रावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 जरूरत मन्द लोगों राशन और मार्क्स सैनिटाइजर पहुंचाया है वहीं कर वितरण करवाया है।
वहीं अपने कार्य छेत्र के जिला
जनपद देहरादून में जरूरत मन्द लोगों को जहां भोजन, राशन सेन्टाइजेशन,ऑक्सीजन सामग्री वितरीत की गई है वहीं मित्र पुलिस के मनोबल बढ़ाने के लिए मास्क ,सेनिटाइजर वितरीत किया है उन्होंने बताया कि यह कार्य कर्म पिछले एक वर्ष से चलाते हुए आरहे हैं।
उनके द्वारा चुप चाप देव भूमि उत्तराखंड के वाशिन्दों लिये यह मिशन के तौर पर किया जारहा है।यह सेवा आगे भी जारी रखने प्रयास कर रहे।