हिमाद्री एंपोरियम में वन विभाग एवं सिक्योर हिमालय व सेल्फ हेल्प सोसाइटी देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का समापन । उत्तरकाशी – मदनपैन्यूली गंगोत्री क्षेत्र् में स्थित बुडेरा समुदाय के बुनकरों एवं हस्तशिल्पयों के उत्पादों का विक्रय एवं आजीविका को मजबूत करने के उद्देश्य से हिमाद्री एंपोरियम में वन विभाग एवं सिक्योर हिमालय व सेल्फ हेल्प सोसाइटी देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया।
सेल्फ हेल्प संस्था के नवीन आनंद ने बताया कि दो दिन के कार्यक्रम में बुडेरा समुदाय बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा 2 लाख रुपये के उत्पाद बेचे गए। ग्रामीणों की आजीविका को मजबूती प्रदान करने हेतु ट्राइफेड डिजाइन कम्पनी,नैनी अंतरराष्ट्रीय,कुमाऊं वूलन के बीच अनुबंध हुए। जिसमें सभी के द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। तीनों संस्थाओं द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में ग्रामीणों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों को संस्था के द्वारा क्रय किए जाएंगे।
कार्यशाला में महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी एवं वल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन प्रो.कृष्ण कुलकर्णी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर डीएफओ दीपचंद्र आर्य, राज्य परियोजना अधिकारी सिक्योर हिमालय अर्पना पांडे, सलाहकार मनोज रावत,आदि मौजूद थे।
Post Views: 625