नैनीताल। भीमताल के हैड़ाखान मंदिर को 31 मार्च तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने से 25 मार्च से होने वाला नवरात्रि मेला भी स्थगित कर दिया गया है। मंदिर के व्यवस्थापक रागवेंद्र सिंह सम्मल ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत 31 मार्च तक मंदिर बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मंदिर में रह रहे रूस, इटली, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ब्राजील सहित अन्य देशों के 60 विदेशी पर्यटकों को मंदिर खाली करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रागवेंद्र ने बताया कि मंदिर में 10 दिन पूर्व ही सैलानियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि हैड़ाखान मंदिर में हर वर्ष सैकड़ों विदेशी पर्यटकों की आवाजाही रहती है।
अल्मोड़ा में चोखुटिया के अगनेरी मंदिर में लगने वाला पांच दिवसीय मेला स्थगित कर दिया गया है। यह मेला आगामी 28 मार्च से 01 अप्रैल तक लगने वाला था। रामनगर का गर्जिया मंदिर भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मन्दिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
कांग्रेस के विकासकार्यों का श्रेय लेकर अपनी पीठ थपथपा रही त्रिवेंद्र सरकार: सरिता आर्य
Thu Mar 19 , 2020