देहरादून ukpkg.com, टिहरी गढ़वाल ,प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत पट्टी धारमण्डल के पेटव ग्रामपंचायत निवासी रहे । देहरादून के प्रसिद्ध समाज सेवी गुणा वर्क सोप के संस्थापक गुणा नंद पेटवाल 94 वर्ष की आयु में भरे पूरे परिवार में अस्वस्थता के चलते मृत्यु होगई।उनकी मृत्यु से उत्तराखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि जीबी वर्ग को दुःख है।उनसे मेरी मुलाकात वर्क सोप पर कई बार हुई ।
https://youtu.be/ZsPJnd5sJeM
उनको पहाडोंकीगूँज हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र की प्रति भेंट करने जाते समय हुआ करती थी।उत्तराखंड राज्य आंदोलन की नींव उनके संस्थान में हुई है। उनसे उनके जीवन में घटित घटनाओं के बारे जानकारी लेनी चाही । उनके सुपुत्र सुरेंद्र ने गुणा नंद से परिचय कराया ।वह इस उम्र में वर्क सोप बैठते थे ।कान से कम सुनते हुए भी उन्होंने बताया कि मैं पढ़ाई में भी अब्बल रहा ।13 वर्ष की उम्र में चौथी कक्षा प्रथम श्रेणी में उतीर्ण करने के बाद । पढ़ाई के लिए टिहरी आना था परंतु आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह मसूरी होते हुए देहरादून सर्वेऑफ़ इंडिया /आर्मी सप्लाई डिपो , में काम करने लगे कुछ समय बाद मेरठ रोडवेज वर्क में कॉम करते हुए वहां से देहरादून में आ कर अपना काम सुरु किया ।कहने लगे पढ़ाई में प्रथम रहा ,इस काम मे भी लोगों को अपने साथ रखकर उनको गलती पर पिटाई कर दिया करते थे।तब मन्द बुद्धि वालो को भी काबिल बनाया ।आज उनके ही चेले लोग हजारों की संख्या सरकारी विभाग, प्राइवेट कम्पनियों में कार्य कर रहे हैं। सद गुणों के धनी गुणनद जीवित नहीं है परंतु उनके जीवन से सदा जीवन उच्च बिचार ,काम करने की इच्छा शक्ति का अनुसरण करते रहेंगे। समाज सेवा में उन्होंने देहरादून में बेमिसाल सेवा की है। वह हिम पुत्र हेमवतीनंदन बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री उत्त77के अच्छे फ़ॉलोअर्स रहें । उनके पुत्र सुरेंद्र ने पिता के सेवा के कार्य आगे बढ़ाया ,कोरोना के बचाव लिए गुणा वर्क साप में वैक्सीन मजदूरों को एंव अन्य लोगों लगवा कर जनता को जीवन बचाने का कार्य किया है। भगवान से उनकी पुण्य आत्मा की शान्ति एवं परिजनों दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं। कर्म योगी को शत शत नमन एंव श्रद्धांजलि