गोपेश्वर। पहाडोंकीगूँज समाचार के लिए सुनील की रिपोर्ट,चमोली जिले में वर्ष 2013 की आपदा के बाद भले ही सरकारों ने पुर्नवास और आपदा पीड़ितों को राहत देने के नाम पर बड़े-बड़े दावे किये हैं। लेकिन चमोली जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत हरमनी के पोल गांव के ग्रामीणों के लिये वर्षों बाद भी सरकारी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। वर्तमान तक गांव के पुर्नवास को लेकर कोई कार्रवाई न होने के चलते यहां गांव के 25 परिवार आज भी अपने दरके घरों में जिंदगी की जुगत में जुटे हुए हैं। लेकिन वर्तमान तक इस गांव के लिये शासन और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई जा सकी है।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत हरमनी के पोल तोक में वर्ष 2013 की आपदा के दौरान भूस्खलन शुरु हो गया था। जिससे यहां बने घरों पर दरारें पड़ने लगी थी। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की ओर से गांव का निरीक्षण किया गया और भूगर्भीय सर्वेक्षण के बाद गांव को पुर्नवास की सूची में शामिल कर दिया गया। लेकिन पुर्नवास की सूची में शामिल होने के बाद यहां निवास कर रहे 25 परिवारों के पुर्नवास को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। ऐसे में ग्रामीण बीते सात सालों से धीरे-धीरे घर की चौड़ी होती दरारों को सीमेंट से पाटकर जैसे-तैसे जिंदगी बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक सब से पुर्नवास को लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब अपने घरों में रहने में भी डर लग रही है। कहा कि यदि अभी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता है।
गुड न्यूज -सरकार ने 118 मोबाइल एप पर रोक लगा दी। इसमें पबजी जैसे बेहद कामयाब एप भी शामिल है
Thu Sep 3 , 2020
नई दिल्ली। सरकार ने आज 118 मोबाइल एप पर रोक लगा दी। इसमें पबजी जैसे बेहद कामयाब एप भी शामिल है। सरकार ने इस फैसले के लिए देश की सुरक्षा को वजह बताया है। सरकार के मुताबिक इन एप को लेकर काफी सारी शिकायतें मिल रही थीं। इनमें से कुछ […]

You May Like
-
गणेश चतुर्थीः कल घर-घर में विराजेंगे गणपति
Pahado Ki Goonj September 9, 2021
-
जीतू बगड्वाल-भरणा-एक अमर प्रेम कथा
Pahado Ki Goonj November 28, 2018