HTML tutorial

गूडन्यूज़-  दोसाल बाद 16 -17जुलाई 2022 को दायरा बुग्याल में बटर फेस्टिवल होगा आयोजन

Pahado Ki Goonj

 

16 से17 अगस्त दायरा बुग्याल में बटर फेस्टिवल

कोरोना काल के दो वर्ष बाद होरहा है आयोजन

देहरादून ukpkg,com ,हर साल गंगोत्री घाटी के कई गांवों में बटर फेस्टिवल का आयोजन होता है।इस पर्व के पीछे प्रकृति संरक्षण का संदेश भी है।यहाँ स्थानीय लोग उस दिन दूध,दही और मक्खन की होली खेलते गई।इस साल भी दायरा बुग्याल में लोगों ने अपना पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाने की तैयारी कर दी है।

दायरा बुग्याल समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो उत्तरकाशी जिले में भड़वाडी ब्लॉक में पड़ता है।दायरा बुग्याल में साल भर सैलानियों के जमावड़ा लगा रहता है।यहाँ के हिमालय की कई पीक दिखाई देती है जिनमे काला नाग,बन्दरपुच्छ, द्रोपदी का डांडा, जोगिन रेंज और श्रीकंठ प्रमुख है।यहाँ रैथल और बारसू दोनो ही गांवों से पैदल सफर है।इस साल बटर फेस्टिवल जिसे स्थानीय भाषा में अंडूड़ी पर्व कहते है मनाया जाता है।इस दिन स्थानीय लोग अपने बुग्याल की पूजा अर्चना करते है जिससे उनके पशुओं को चारा मिलता है।

सरकार को स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए स्थानीय मेले थोले,को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार कर प्राकृतिक संसाधनों की ऒर आकृष्ट  कर प्रदेश को बढ़ाने के लिए प्रदेश के मीडिया को का भरपूर उपयोग करने के प्रयास कर  स्थानीय लोगों को बढ़ाने का प्रयास करने से उत्तराखण्ड  देव भूमि  की शान बनी रहेगी।

Next Post

विशाल भंडारे के साथ पुराणों का समापन ।

विशाल भंडारे के साथ पुराणों का समापन । बडकोट – ब्यूरो व्यापार मंडल बड़कोट के सौजन्य से इस वर्ष ब्यापार मण्डल भवन में ब्रह्मवैवर्त पुराण एवं लिंग पुराण का आयोजन किया । सप्त दिवसीय पुराणों के सम्पन दिवस पर सभी श्रद्वालुओ ने बाबा बौखनाग कि डोली से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र […]

You May Like