गुड न्यूज, बद्रीनाथ के कपाठ बन्द होने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 235 वर्ष की पुरानी परंपरा प्रारम्भ करेंगे

Pahado Ki Goonj

जोशीमठ, पहाडोंकीगूँज, धर्म रक्षक पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज का दोपहर 3 बजे ज्योतिर्मठ पदार्पण  करने पर भव्य स्वागत जनता के द्वारा किया गया है ।

इससे पूर्व

धारीदेवी के दर्शनकर आगे प्रस्थान करने के बाद जगह जगह स्वागत हुआ,

नंदप्रयाग में जनता द्वारा भव्य स्वागत किया

। गुड न्यूज, बद्रीनाथ के कपाठ बन्द होने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बद्रीनाथ से भगवान के चल विग्रह साथ चलेंगे

जोशीमठ पहाडोंकीगूँज,बद्रीनाथ के कपाठ बन्द होने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बद्रीनाथ से भगवान के चल विग्रह साथ चलेंगे 235 वर्ष तक कोई भी शंकराचार्य भगवान बदरीविशाल की चलविग्रह के साथ नही चला है। महाराज श्री पुनः इस परंपरा को सुरु कर रहे है।प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु भाई श्री बासुदेवा नंद सरस्वती महाराज हमारे पुज्य है। दोनो मिलकर आगे धर्म को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।उक्त वीडियो में प्रेस वार्ता देखें।

 

Next Post

अच्छी खबरें पढें, मुख्यमंत्री धामी ने फ्लीट रोक कर स्कूटी से गिरते हुए लड़कों को उपचार के लिए पुलिस को आदेश दिया

 देहरादून, पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय आ रही थी, इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर संवार दो युवकों को स्कूटी से गिरते देखा। मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाकर दोनों युवकों हालचाल जाना, युवकों को मामूली चोट आई थी। मुख्यमंत्री […]

You May Like