HTML tutorial

Golden cards have been approved for 1800 employees and officers of Uttarakhand Jal Sansthan.

Pahado Ki Goonj

 उत्तराखंड जल संस्थान के 1800 कर्मचारियों अधिकारियों को गोल्डन कार्ड की स्वीकृति प्रदान की गई है

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश के लगातार एवं अथक प्रयासों से उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों अधिकारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ अनुमन्न करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला द्वारा अवगत कराया गया है कि इसमें लगभग 1800 कर्मचारी अधिकारी लाभान्वित होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी द्वारा अवगत कराया गया है कि इससे जल संस्थान के कर्मचारी एवं अधिकारियों में खुशी की लहर है गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी एवं गढ़वाल मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत द्वारा गोल्डन कार्ड के लिए कर्मचारी संगठन विगत एक वर्ष से लगातार प्रयासरत था जिसका परिणाम आज प्राप्त हुआ है।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी कार्यकारी अध्यक्ष धन सिंह नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी गढ़वाल मंडल महामंत्री शीशपाल रावत मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा कुमाऊं मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य कुमाऊं मंडल महामंत्री मनोज सक्सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रौतेला प्रदेश उपाध्यक्ष महेश राम और संगठन के सदस्य आशीष तिवारी राजेंद्र सिंह बिष्ट चतर सिंह प्रदीप तोमर डीपी बद्री विजय शाह कोमल यादव अमित कुमार अशोक हरदयाल भारत सिंह रावत रमेश चंद्र शर्मा धन सिंह चौहान मनीराम व्यास धनपाल सिंह धूम सिंह सोलंकी रणवीर सिंह पवार राजकुमार अग्रवाल संजय शर्मा राजेश शर्मा सनी कुमार प्रेम सिंह रावत रामप्रसाद चंदोला सतीश पर्चा संपूर्ण सिंह गोसाई विजेंद्र सिंह श्यामलाल जोशी नंदलाल रोशन लाल शर्मा आदि कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव सहायक निदेशक विनोद तोलिया एवं स्वास्थ्य प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही संगठन द्वारा जल संस्थान प्रबंधन पक्ष /सरकार एवं शासन का भी आभार व्यक्त किया गया है l

प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला द्वारा अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही पेंशनरों को गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु स्वास्थ्य प्राधिकरण निदेशक से वार्ता की जाएगी l बिंजोला द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर कर्मचारी एवं अधिकारियों तथा उनके आश्रित परिवार जनों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा अनुमन्य होगी l

 

Next Post

Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Sonika, a meeting was organized with officials of the Army and Revenue Department in Rishiparna Auditorium regarding the demarcation of Army land in the district and implementation of various development schemes under the cantonment area and operation of government works and various proposals by the Army and Administration. Went

देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनपद में सेना की भूमि के सीमांकन एवं कैन्टोमैंट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय कार्यों के संचालन तथा सेना एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रस्ताव के सम्बन्ध में सेना एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक […]

You May Like